पुलिस ने प्रकाश साह की खुलवायी दुकान – प्रकाश साह के केस में विक्रम यादव को जेल भेजने से खफा साथियों ने बंद करवायी दी थी दुकान संवाददाता, भागलपुरनाथनगर पुलिस ने शनिवार की सुबह चंपानगर के व्यवसायी दुकानदार प्रकाश साह की दुकान खुलवायी. दुकान को विक्रम यादव के सहयोगियों ने जबरन बंद करा दिया था. प्रकाश साह के साथ मारपीट मामले में विक्रम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सुबह जैसे ही प्रकाश साह दुकान खोलने आया, तो विक्रम के साथियों ने दुकान खोलने से मना कर दिया. इस पर दुकानदार व बंद कराने आये लोगों में बक झक हुई. मौके पर दोनों पक्षों को समझा कर पुलिस ने प्रकाश साह की दुकान को खुलवा दी. गुरुवार को विक्रम यादव को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को बाबुटोला में विक्रम के साथियों का विरोध झेलना पड़ा था. प्रकाश साह के साथ मारपीट के केस में विक्रम यादव, उसका भाई मनीष यादव व दिनेश यादव आरोपित है. नाथनगर थाना इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है. इसी के तहत विक्रम यादव की गिरफ्तारी हुई. थाना क्षेत्र में दुकानदारों को हर हाल में सुरक्षा प्रदान की जायेगी.
पुलिस ने प्रकाश साह की खुलवायी दुकान
पुलिस ने प्रकाश साह की खुलवायी दुकान – प्रकाश साह के केस में विक्रम यादव को जेल भेजने से खफा साथियों ने बंद करवायी दी थी दुकान संवाददाता, भागलपुरनाथनगर पुलिस ने शनिवार की सुबह चंपानगर के व्यवसायी दुकानदार प्रकाश साह की दुकान खुलवायी. दुकान को विक्रम यादव के सहयोगियों ने जबरन बंद करा दिया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement