घर-घर शौचालय के लिए हर वार्ड में लगेगा शिविर – नगर विकास सचिव ने सभी नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा पत्र- शिविर के बारे में सांसद व विधायक को भी दी जायेगी जानकारी- मेयर और पार्षद रहेंगे शिविर में उपस्थित – जिनके पास शौचालय होंगे, उन्हें नहीं मिलेगा यह लाभललित किशोर मिश्र, भागलपुरनिगम क्षेत्र के सभी 51 वार्ड में जिन घरों में शौचालय नहीं हैं, उन घरों में शौचालय उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए हर वार्ड के सभी घरों से शौचालय उपलब्ध होने या नहीं होने की जानकारी ली जायेगी. जिस घर में शौचालय होगा, उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा. वित्तीय साल 2015-16 में स्वच्छ भारत मिशन शहरी योेजना के अंतर्गत सूबे के सभी निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में यह लागू होगा. इसको लेकर सात दिसंबर को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने नगर आयुक्त और जिले के सभी कार्यपालक पदाधिकारी को यह पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि इस योजना का लाभ उसी परिवार को मिले, जिसके पास शौचालय नहीं हैं. इस योजना में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए हर वार्ड में प्रधान सचिव ने शिविर लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि शिविर की जानकारी जिले के सांसद और विधायक को नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी अपने माध्यम से दें. साथ ही शिविर में मेयर, नगर परिषद अौर नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद को आमंत्रित किया जाये. इन तारीख को शिविर आयोजित करने का निर्देश2015: 19 दिसंबर 2016: 02 जनवरी, 16 जनवरी, 06 फरवरी, 05 मार्च, 19 मार्च इस तरह मिलेगा योजना का लाभ – शिविर में लाभुकों को किस्त की राशि आरटीजीएस ट्रांसफर के स्टेटमेंट की प्रति दी जायेगी. शिविर के पहले लाभान्वित के खाते में देय राशि आरटीजीएस कर दी जायेगी.-कार्यपालक पदाधिकारी की यह जिम्मेवारी होगी कि लाभुकों के बीच शिविर के बारे में जानकारी प्रचारित करेंगे, ताकि जो लाभ किस्त पाने हेतु भौतिक प्रगति हासिल कर चुके हैं, उन्हें यह लाभ प्राप्त हो सके. – राशि लेने के बाद शौचालय नहीं बनानेवाले लाभुकों से ब्याज सहित राशि की वसूली की जायेगी और उनको स्वीकृत शौचालय रद्द किया जायेगा.
BREAKING NEWS
घर-घर शौचालय के लिए हर वार्ड में लगेगा शिविर
घर-घर शौचालय के लिए हर वार्ड में लगेगा शिविर – नगर विकास सचिव ने सभी नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा पत्र- शिविर के बारे में सांसद व विधायक को भी दी जायेगी जानकारी- मेयर और पार्षद रहेंगे शिविर में उपस्थित – जिनके पास शौचालय होंगे, उन्हें नहीं मिलेगा यह लाभललित किशोर मिश्र, भागलपुरनिगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement