शुक्रवार को परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि सरकार इन बच्चों के लिए कई योजना चला रही है. लेकिन इसका लाभ इन बच्चों को देने के लिए आयोग जिले के सभी प्रखंडों में एेसे परिवार के लोगों में शिक्षा के अलख जगाने का काम कर रहा है.
उन्होंने सरकार की योजना में लेट-लतीफी करने वाले पदाधिकारियों को आगाह करते हुए कहा इन योजनाओं में देरी मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि 18 जिलों का उन्होंने दौरा किया और पाया कि इन लोगों में जागृति लाना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की बात को हर लोगों को पहुंचाना है. उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में 34 प्रतिशत अतिपिछड़ा और 14 प्रतिशत अतिपिछड़ा मुसलिम में विकास की अलख जगाना है. उन्होंने कहा सरकार इन बच्चों में स्कॉलरशिप, प्रोत्साहन राशि, साइिकल, पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा है.