संस्कृति उन्नयन के लिए आगे आयें शिक्षक-अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला के समापन समारोह में बोले टीएमबीयू के प्रतिकुलपतिफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि शिक्षा, संस्कार और शैक्षिक परिवेश में संस्कृति के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए शिक्षक आगे आयें. प्रो राय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विषय-वस्तु, लेखन कार्यशाला के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की कार्य संस्कृति और गरिमा से जोड़ने का प्रयास किया. इसके पूर्व संकायाध्यक्ष व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यशाला में बीते तीन दिन में हुए कार्य का विवरण और प्रगति को डॉ अमलेंदु आचार्य व अवधेश कुमार ने प्रस्तुत किया. पाठ्य-वस्तु विकास कार्यशाला के आगामी कार्ययोजना व रणनीतियों को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की प्रमुख फाल्गुनी सारंग ने रखा. इस अवसर पर ममता व अनामिका ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही.
संस्कृति उन्नयन के लिए आगे आयें शक्षिक
संस्कृति उन्नयन के लिए आगे आयें शिक्षक-अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला के समापन समारोह में बोले टीएमबीयू के प्रतिकुलपतिफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि शिक्षा, संस्कार और शैक्षिक परिवेश में संस्कृति के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए शिक्षक आगे आयें. प्रो राय अध्यापक शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement