पेंशनरों ने किया डीइओ कार्यालय का घेराव-पूरे दिन डीइओ-डीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों के अंदर प्रवेश करने पर लगा दिया प्रतिबंधफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरअपनी मांगों को लेकर संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले दर्जनों पेंशनरों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का शुक्रवार को घेराव किया. दर्जनों पेंशनर्स जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहीं पर दरी-चादर बिछाकर धरना पर बैठ गये. जब मांगों को सुनने के लिए मौके पर कोई नहीं आये, तो पेंशनरों ने डीइओ एवं डीपीओ स्थापना कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को बाहर निकाला और गेट पर पहरा बैठा दिया. अंदर सिर्फ डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार, डीइओ फूलबाबू चौधरी, प्रधान लिपिक लखन समेत दो-चार अन्य कर्मचारी ही मौजूद रहे. इस दौरान करीब दो घंटे तक प्रदर्शन करनेवाले लाेगों की डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार से वार्ता हुई. लेकिन तत्काल ही उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय न लिये जाने के कारण पेंशनरों का धरना जारी रहा. इसके बाद डीपीओ स्थापना और डीइओ फूलबाबू चौधरी ने पेंशनरों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया, लेकिन कुछ भी निर्णय नहीं हो सका. अंत में शाम करीब चार बजे पेंशनरों ने इस बात के साथ धरना समाप्त किया कि शनिवार को दस बजे एक बार फिर धरना दिया जायेगा. कल तो डीइओ और डीपीओ स्थापना तक को उनके कार्यालय में घुसने नहीं दिया जायेगा. धरनारत पेंशनरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पदाधिकारी सरकारी आदेशों पर मनमानीपूर्ण रूप से विचार करते हैं. हाल-फिलहाल में प्रोन्नति में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी है. स्थापना समिति और उच्चाधिकारी आपस में एक-दूसरे का विरोध करते हैं. धरना स्थल पर उमेश चंद्र चौधरी, कपिल देव राय, अशर्फी सिंह, रामा कुमार झा, ओज कुमार सिंह, विवेकानंद चौधरी, प्रदीप कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, मणि प्रसाद यादव, जनार्दन प्रसाद सिंह, धनुषधारी प्रसाद, शालिग्राम सिंह, श्यामदेव यादव समेत दर्जनों पेंशनर्स की मौजूदगी रही.
BREAKING NEWS
पेंशनरों ने किया डीइओ कार्यालय का घेराव
पेंशनरों ने किया डीइओ कार्यालय का घेराव-पूरे दिन डीइओ-डीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों के अंदर प्रवेश करने पर लगा दिया प्रतिबंधफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरअपनी मांगों को लेकर संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले दर्जनों पेंशनरों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का शुक्रवार को घेराव किया. दर्जनों पेंशनर्स जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहीं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement