10 दिसंबर की शाम तक जिले के शाहकुंड, कहलगांव और सन्हौला के बीइओ ने अपना-अपना लेख डीपीओ कार्यालय तक भेज दिया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने इस बाबत 12 दिसंबर को अपने कार्यालय में बैठक बुलायी है.
बैठक में बीइओ व प्रखंड साधनसेवियों से विद्यालयवार छात्र शिक्षक अनुपात, विद्यालय निरीक्षण प्रतिवेदन, विभिन्न विभागों से मांगी गयी ऑनलाइन रिपोर्ट और बीइओ से मांगी गयी साक्षरता दर की वृद्धि के लिए लेख की समीक्षा की जायेगी. श्री अहमद ने बताया कि 12 दिसंबर के बाद साक्षरता संबंधी किसी भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रतिवेदन नहीं लिया जायेगा. कार्रवाई के लिए डीएम, भागलपुर को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा.