31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की सूची बनी, कार्रवाई नहीं

अधिकारियों की सूची बनी, कार्रवाई नहीं-मामला एयरपोर्ट से स्टेशन जाने वाली सड़क को ऊंची करने का -हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई, गंभीर नहीं नेशनल हाइवे विभाग संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क (पटल बाबू रोड) को ऊंचा करने के मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसके बावजूद नेशनल हाइवे विभाग […]

अधिकारियों की सूची बनी, कार्रवाई नहीं-मामला एयरपोर्ट से स्टेशन जाने वाली सड़क को ऊंची करने का -हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई, गंभीर नहीं नेशनल हाइवे विभाग संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क (पटल बाबू रोड) को ऊंचा करने के मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसके बावजूद नेशनल हाइवे विभाग गंभीर नहीं है. सड़क निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों की सूची बनी, लेकिन विभागीय कार्रवाई अबतक नहीं हो सकी. अगली सुनवाई 11 जनवरी 2016 निर्धारित कर उस दिन कितने लोगों पर कार्रवाई हुई, इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश मिला है. इससे नेशनल हाइवे के उच्चाधिकारियों में हड़कंप है. नेशनल हाइवे के स्थानीय पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से सूची मांगी गयी थी, उसे भेज दी गयी है, लेकिन किसी भी अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की अवधि में तत्कालीन सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सत्येंद्र नारायण सिंह व रामाकांत प्रसाद राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर पदस्थापित थे. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सत्येंद्र नारायण सिंह सेवा में है और रामाकांत प्रसाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति व कुछ काम के दौरान छोटे लाल यादव भी पदास्थापित थे. दोनों तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सेवा में है. सहायक अभियंता अजय पांडेय और कनीय अभियंता विभाकर भी सेवा में है, जो सड़क निर्माण के कार्य में लगे थे. सड़क ऊंचा रहने से इस बरसात भी होगी दिक्कत पटल बाबू रोड के ऊंचा रहने से स्थानीय लोगों को इस बरसात में मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों में बरसात का पानी घुसने की संभावना प्रबल है. स्थानीय लोगों ने इससे निबटने की तैयारी करने लगे हैं. लोग अपनी-अपनी दुकानों और घरों के सामने मेढ़ बनाने लगे हैं. एनएच से जुड़ी सड़कों के ढलान से पलट रहे वाहन पटल बाबू रोड में एनएच से जुड़े रोड के ढलान से वाहन पलट रहे हैं. सबसे ज्यादा खतरनाक ढलान खलीफाबाग चौक जाने वाली सड़क की है. एनएच से उतरने के साथ गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है और दुकानों से टकरा रही है. यही हाल मुंदीचक जाने वाली सड़क की है. एनएच निर्माण के दौरान विभागीय इंजीनियर ने ढलान का पक्कीकरण भी नहीं कराया था, जिससे यह और ज्यादा खतरनाक हो गयी है. बॉक्स मैटर सचिव स्तर पर अटका है हंसडीहा रोड का निर्माणभागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण पथ निर्माण विभाग के सचिव स्तर से अटका है. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिसमें एकल टेंडर हुआ. एकल टेंडर पर सहमति टेंडर समिति में होती है. एकल टेंडर की भेजी गयी फाइल सचिव के टेबल पर धूल फांक रही है. एकल टेंडर काे जबतक मंजूरी नहीं मिलती है, तबतक हंसडीहा रोड का निर्माण कार्य शुरू होना संभव नहीं है. एकल टेंडर कटिहार की टॉप लाइन कंपनी के नाम है. सड़क ऊंचा करने के मामले में विभाग से सूची मांगी गयी थी. निर्माण में लगे अधिकारियों की सूची बना कर भेज दी गयी है. सूची में शामिल अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. सुनीलधारी प्रसाद सिंहसुपरिटेंडेंट इंजीनियरराष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें