सबौर: दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में 26 नवंबर को रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रो वाइस चेयर मैन राजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.
Advertisement
डीपीएस में शहीदों को श्रद्धांजलि 26 को
सबौर: दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में 26 नवंबर को रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रो वाइस चेयर मैन राजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में मुंबई में 2008 में आतंकी हमले में मारे गये शहीदों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया […]
उन्होंने बताया कि विद्यालय में मुंबई में 2008 में आतंकी हमले में मारे गये शहीदों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मंत्री उपस्थित होंगे. साथ में उनकी पत्नी भी होंगी. इस अवसर पर नेशनल सिक्यूरिटी डाटाबेस द्वारा 20 मिनट का वीडियो भी दिखाया जायेगा. इसके माध्यम से छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर कई प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन होंगे, जिसका थीम देश पर हो रहे आतंकी हमला के प्रति जागरूक करना है. अपने देश पर आतंकी हमला की वजह क्या है, इसके प्रति हम कितने जागरूक हैं, सरकार इसके लिए क्या कर रही है, इन सब विषयों पर प्रकाश डाला जायेगा. बच्चे देश के भविष्य हैं.
उन्हें देश की सुरक्षा के बारे में जानने की जरूरत है. उन्होंने भागलपुर के विकास के लिए डीआरएम कार्यालय सहित कई मांग रेल राज्य मंत्री से करने की बात कही. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य अरुणिमा चक्रवर्ती ने भी प्रेस को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement