हर साल लाखों खर्च, फिर भी चापाकल खराब- हाल निगम के खराब चापाकल को ठीक कराने का -फोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुरशहर में नगर निगम द्वारा जलापूर्ति योजना को लेकर सरकार द्वारा 525 करोड़ की योजना धरातल पर उतारा जा रहा है. लेकिन निगम के वार्ड और चौक-चौराहों पर लगाये गये खराब चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. हर साल चापाकल को ठीक करने में लगभग पांच लाख रुपये खर्च हो जाते हैं. इसके बावजूद चापाकल कुछ दिन चलने के बाद फिर से खराब हो जाते हैं. निगम के शहर में लगभग 50 चापाकल खराब पड़े हुए हैं. निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के वार्ड में भी खराब चापाकल देखनेे को मिल जायेंगे. निगम के हर वार्ड में लगाये गये चापाकल में से आधेे से अधिक खराब हैं. मेयर के वार्ड 19 के कोतवाली चौक के पास दो चापाकल सालों से खराब है. दोनों चापाकल एक-दूसरे के सामने है. मेयर सहित निगम के कई अधिकारी इस जगह से आते-जाते हैं, लेकिन अभी तक इस चापाकल को सही नहीं कराया गया है. निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग और वार्ड में लगाये गये चापाकल जा खराब हो जाते हैं, उसे ठीक किया जाता है. हर साल खराब चापाकल पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च होते हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों और पार्षद की शिकायत पर खराब चापाकल को ठीक किया जाता है.
BREAKING NEWS
हर साल लाखों खर्च, फिर भी चापाकल खराब
हर साल लाखों खर्च, फिर भी चापाकल खराब- हाल निगम के खराब चापाकल को ठीक कराने का -फोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुरशहर में नगर निगम द्वारा जलापूर्ति योजना को लेकर सरकार द्वारा 525 करोड़ की योजना धरातल पर उतारा जा रहा है. लेकिन निगम के वार्ड और चौक-चौराहों पर लगाये गये खराब चापाकल से पानी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement