यह प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया है. विवि सूत्रों के अनुसार राजभवन में यहां से भेजे गये प्रस्ताव अगर नामंजूर होता है, तो छात्रों को अगले सेमेस्टर में नामांकन के दौरान बढ़ी हुई राशि का भुगतान करना पड़ेगा.
Advertisement
पीजी फीस वृद्धि का निर्णय वापस!
भागलपुर: पीजी नामांकन फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों व विवि प्रशासन के बीच पिछले नौ दिनों से चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया. विभिन्न छात्र संगठन नेताओं व विवि प्रशासन के अधिकारी के बीच करीब आधे घंटे तक हुई वार्ता के बाद मंगलवार को होनेवाला आंदोलन वापस ले लिया गया है. छात्र […]
भागलपुर: पीजी नामांकन फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों व विवि प्रशासन के बीच पिछले नौ दिनों से चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया. विभिन्न छात्र संगठन नेताओं व विवि प्रशासन के अधिकारी के बीच करीब आधे घंटे तक हुई वार्ता के बाद मंगलवार को होनेवाला आंदोलन वापस ले लिया गया है.
छात्र संगठन के नेताओं की मांग को मानते हुए विवि प्रशासन के अधिकारी ने फीस वृद्धि कम होने का लिखित निर्देश उपलब्ध कराया. पत्र में कहा गया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सत्र 2014 -15 के लिए पीजी में होनेवाले नामांकन पुराने शुल्क पर होगा. यह निर्णय विवि स्तर से लिया गया है. इस संबंध में राजभवन को पत्र लिखा गया है. राजभवन से सहमति मिलने पर यह जारी रहेगा. जो छात्र अधिक राशि देकर नामांकन करा चुके हैं, उनका बाद में बढ़ी राशि का समायोजन कर दिया जायेगा.
कॉलेजों को भेजा गया पत्र : सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी में पुराने शुल्क पर नामांकन के लिए टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, कोसी कॉलेज खगड़िया व आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर को भी पत्र भेज दिया गया है. छात्र संगठन नेताओं से वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार प्रो गुलाम मुस्तफा, प्रोक्टर प्रो विलक्षण रविदास, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement