हेडिंग: ट्रेन से टकरायी बोलेरो, 12 मरेप्रतिनिधि, भुरकुंडा (रामगढ़)बरकाकाना -भुरकुंडा रेल मार्ग पर भुरकुंडा स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार रात लगभग 9.30 बजे हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (13025) से बाेलेराे गाड़ी (जेएच08बी-9235) टकरा गयी. हादसे में बाेलेराे में सवार सभी 12 लाेगाें की माैत हाे गयी. मरनेवालों में पांच बच्चे व दो महिलाएं शामिल हैं. देर रात तक मृतकाें की शिनाख्त की जा रही थी. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस खड़ी कर दी गयी. इस रूट पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया. बोलेरो ट्रेन के इंजन के साथ घिसटते हुए घटनास्थल से लगभग पांच सौ मीटर आगे जाकर इंजन में फंस गयी. ट्रेन के इंजन में फंसे बोलेरो गाड़ी काे गैस कटर से काट कर शवों को निकाला गया. इसके बाद इंजन से बोलेरो को हटा कर ट्रैक को खाली किया गया. फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी समेत स्थानीय थानों की पुलिस मौजूद थी. घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारियों के अलावा डीसी, एसपी समेत स्थानीय अधिकारी भी पहुंचे थे. देर रात तक शवों को एक जगह करने का काम जारी था. मौके पर चिकित्सक भी मौजूद थे. मालूम हो कि यहां रेलवे फाटक बनाने की मांग स्थानीय लोग विगत कई साल से करते आ रहे हैं. इससे पूर्व भी यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.——————–ट्रेन से कटकर तीन की मौतप्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-मधुपुर स्टेशन की बीच शंकरपुर स्टेशन में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. स्टेशन में अप रेललाइन किलोमीटर संख्या-313-29-31 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी व बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दो बच्ची घायल हो गयी. मौके पर पहुंची जसीडीह जीआरपी थाना की पुलिस ने घटना की छानबीन कर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया. जीआरपी के अनुसार, मृतकों में तिलकधारी मंडल (40), पत्नी प्रेमलता देवी (35) तथा बेटी नीती कुमारी (सात) शामिल है. तीनों देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलचपटी अमहाटील्हा गांव के रहनेवाले थे. इसके अलावा मृतक तिलकधारी मंडल की पुत्री नंदनी कुमारी व लक्ष्मी कुमारी घायल हो गयी. घायल बच्ची लक्ष्मी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
हेडिंग: ट्रेन से टकरायी बोलेरो, 12 मरे
हेडिंग: ट्रेन से टकरायी बोलेरो, 12 मरेप्रतिनिधि, भुरकुंडा (रामगढ़)बरकाकाना -भुरकुंडा रेल मार्ग पर भुरकुंडा स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार रात लगभग 9.30 बजे हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (13025) से बाेलेराे गाड़ी (जेएच08बी-9235) टकरा गयी. हादसे में बाेलेराे में सवार सभी 12 लाेगाें की माैत हाे गयी. मरनेवालों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement