धान खरीद नहीं करनेवाले व्यापार मंडल के लाइसेंस होंगे रद्द धान खरीद पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग अगले वर्ष से पैक्स ही धान खरीद में लेंगे भाग धान खरीद के बाद बने चावल ही पीडीएस में भेजे जायेंगे वरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर पर धान खरीद का काम व्यापार मंडल करेंगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये. शुरूआत में नमी की समस्या है, मगर इस समस्या को लेकर धान खरीद की कार्रवाई में देरी नहीं किया जाये. वे सोमवार की शाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से धान खरीद की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगले साल से धान की पूरी खरीद पैक्स ही करेंगे. पैक्स धान खरीद कर मिलर को देंगे. मिलर से चावल राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भेजा जायेगा और यही चावल पीडीएस सप्लाई में दिया जायेगा. उन्होंने अंचलाधिकारी को ही इनफोरसमेंट (किसान के जमींदार के सबूत) देंगे, जो किसानों को खरीद में भाग लेने में मदद करेगा. मौके पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण के सचिव पंकज कुमार, डीडीसी अमित कुमार, एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा उपस्थित थे. यह भी मिले निर्देश 17 फीसदी नमी वाले धान की खरीद होगी. नमी मापक यंत्र नहीं होने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी खरीद कर देंगे यंत्र. राइस मिलर व पैक्स के बीच कॉमन प्रारूप के तहत होगा एग्रीमेंट. राइस मिलर की क्षमता के आधार पर जारी की जायेगी बैंक गारंटी. सभी पैक्स अध्यक्षों को मिलेगा एंड्रायड फोन.
BREAKING NEWS
धान खरीद नहीं करनेवाले व्यापार मंडल के लाइसेंस होंगे रद्द
धान खरीद नहीं करनेवाले व्यापार मंडल के लाइसेंस होंगे रद्द धान खरीद पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग अगले वर्ष से पैक्स ही धान खरीद में लेंगे भाग धान खरीद के बाद बने चावल ही पीडीएस में भेजे जायेंगे वरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement