27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएम व जीबी कॉलेज चैंपियन

भागलपुर : मुसलिम डिग्री कॉलेज की मेजबानी में चल रही इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष वर्ग में फाइनल मैच खेला गया. जीबी कॉलेज नवगछिया ने मुसलिम डिग्री कॉलेज को कड़े संघर्ष के बाद 29-24 व 29 -23 से पराजित कर खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया. शनिवार को महिला वर्ग में […]

भागलपुर : मुसलिम डिग्री कॉलेज की मेजबानी में चल रही इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष वर्ग में फाइनल मैच खेला गया. जीबी कॉलेज नवगछिया ने मुसलिम डिग्री कॉलेज को कड़े संघर्ष के बाद 29-24 व 29 -23 से पराजित कर खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया.

शनिवार को महिला वर्ग में खेले गये फाइनल मुकाबले में एसएम कॉलेज ने मुसलिम डिग्री कॉलेज को 29 -18 व 29 – 25 से हरा चैंपियन बना. जीबी कॉलेज के खिलाड़ी राहुल कुमार, रवि राहुल, शुभम कुमार, जहांगीर व कुंदन कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. प्रतिकुलपति प्रो एके राय, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर प्रतिकुलपति ने कहा कि खेल से ही तनाव दूर किया जा सकता हैं.

खेल में जीत व हार होती ही है, लेकिन इसमें अहम यह है कि कितने अनुशासित व ईमानदारी से खेेले. खेल को बढ़ावा देने के लिए विवि प्रशासन गंभीर है. आने वाले दिनों में विवि प्रशासन खेल की योजना बना कर काम करेगा. उन्होंने इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में बहुत कम कॉलेज के भाग लेने पर खेद जताया.

प्रतियोगिता में छह पुरुष व चार महिला टीमों ने भाग लिया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाहउद्दीन अहसन, डॉ फारूक अली, इंजीनियर मो इसलाम, बरदी खान, डॉ तबरेज अहमद, डॉ हसनैन, डॉ शाहिन अख्तर, सैयद सरवर अली हाशमी, मो मुकर्रम खान सहित कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे. जीबी कॉलेज टीम की जीत पर कोच ज्ञान देव व मो रासिद ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें