27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों की बदलेगी सूरत, नाला का होगा नर्मिाण

सड़कों की बदलेगी सूरत, नाला का होगा निर्माण- विकास का खाका तैयार : नवगछिया को नये साल में मिलेगा तोहफा- नपं ने विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने की तैयारी शुरू की -वार्ड एक से 23 तक में निर्माण पर खर्च होगा 1.45 करोड़ रुपयेसंवाददाता, भागलपुर नवगछिया शहर का विकास होगा. विकास योजनाओं का खाका तैयार […]

सड़कों की बदलेगी सूरत, नाला का होगा निर्माण- विकास का खाका तैयार : नवगछिया को नये साल में मिलेगा तोहफा- नपं ने विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने की तैयारी शुरू की -वार्ड एक से 23 तक में निर्माण पर खर्च होगा 1.45 करोड़ रुपयेसंवाददाता, भागलपुर नवगछिया शहर का विकास होगा. विकास योजनाओं का खाका तैयार कर लिया गया है, जिसका लाभ शहर के हर लोगों को नये साल से मिलेगा. विकास कार्य नगर पंचायत, नवगछिया करेगा. विकास योजनाओं के तहत हर वार्ड (एक से 23 वार्ड) में सड़कें बनेगी और नाला का निर्माण होगा. सड़कें बनने से लोगों को बजबजाती नालियों की समस्या से छुटकारा मिलेगा. यह नवगछिया के लोगों के लिए नये साल (2016) का तोहफा से कम नहीं होगा.परेशान लोगों की मांगनवगछिया के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि वार्ड की सड़कें चलने लायक नहीं है और नालियों का गंदा पानी परेशानी का कारण बना है. लोगों की मांग को ध्यान में रख कर नगर पंचायत ने सड़क और नाला निर्माण की योजना तैयार की है, जिस पर 1.45 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. सड़कों और नाला निर्माण को लेकर एक माह का समय निर्धारित है. नये साल में लोगों को सड़क और नाले की समस्या नहीं रहेगी. नगर पंचायत ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया है. कांट्रैक्टरों के लिए परिमाण विपत्र की बिक्री नगर पंचायत कार्यालय में 10 दिसंबर को होगी. निविदा प्राप्त करने और खोलने की तिथि 11 दिसंबर रखी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा है कि निविदा प्राक्कलित दर से अधिक होने पर स्वीकृत नहीं होगी. परिमाण विपत्र का मूल्य किसी भी स्थिति में लौटाया नहीं जायेगा. निविदा सशक्त स्थायी समिति के सामने खोली जायेगी. यह होंगे निर्माण के कार्य मिट्टी भरायी, ईंट सोलिंग, पीसीसी व नाला ढक्कन निर्माण का कार्य प्रमुख निर्माण कार्य वार्ड-1 अमोला देवी के घर से सुबोध सिंह के घर तक मिट्टी भरायी, ईंट सोलिंग व पीसीसी सहित नाला व ढक्कन निर्माण : 5.82 लाख रुपये वार्ड-2 सुधीर सिंह की जमीन से अंदल सिंह के घर तक मिट्टी भरायी, ईंट सोलिंग व पीसीसी : 6.69 लाख रुपये वार्ड-3 सरोज झा के घर से मदन माेहन ठाकुर के घर तक नाला व ढक्कन का निर्माण : 6.53 लाख वार्ड-4 मुख्य मार्ग सिमरा स्कूल से पलाकी यादव के घर तक व आरइओ रोड से सुलेमान के घर तक मिट्टी भरायी, ईंट सोलिंग व पीसीसी : 6.30 लाख रुपये वार्ड-5 ब्रह्मदेव साह के घर से रंजन पांडेय के घर तक मिट्टी भरायी, ईंट सोलिंग व पीसीसी : 5.72 लाख रुपये बॉक्स मैटर नवगछिया : नये साल से निजी हाथों में होगी दर्जन भर वार्डों की सफाईनवगछिया शहर के दर्जन भर वार्डों (12 से 23 वार्ड) की सफाई व्यवस्था नये साल से निजी हाथों में रहेगी. नगर पंचायत, नवगछिया ने सभी घरों, दुकानों से कचरा उठाव, ढुलाई, रोड, गली व नाला की सफाई सहित कूड़े-कचरे की ढुलाई व ट्रेचिंग ग्राउंड में समुचित निस्तारण निजी हाथों में देना का निर्णय लिया है. सफाई व्यवस्था निजी हाथों में सौंपने को लेकर टेंडर होगा, इसमें गैर सरकारी संस्थान व एनजीओ भाग ले सकते हैं. टेंडर खोलने की तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गयी है. यह जिम्मेदारी जिस एजेंसी को मिलेगी, उन्हें एक साल तक उक्त कार्य करना होगा. निविदा की सुरक्षित राशि 50 हजार रुपये रखी गयी है. नगर पंचायत, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता रामविलास दास ने अपने निर्देश में कहा है कि एग्रीमेंट के शर्तों के अनुसार कार्य संतोष प्रद पाये जाने की स्थिति में पुन: अगले वर्ष के लिए कार्य अवधि का विस्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें