बूढ़ानाथ शिला भवन ने चोरों का आंतक- देवघर से शादी करने आये लड़की पक्ष के लोगों का चोरों ने उड़ाया माल – लड़के वाले ने सोचा लड़की पक्ष का होगा और लड़की वाले ने सोचा लड़के पक्ष का संवाददाता, भागलपुरबूढ़ानाथ मंदिर के निकट शिला भवन में देवघर से शादी करने आये लड़की पक्ष के लोगों का चोरों ने माल उड़ा लिया. पीड़ित परिवार ने इस मामले की लिखित रिपोर्ट आदमपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो युवकों को पकड़ा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. लड़की पक्ष के संजीत कुमार मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात हमलोग शादी करने के लिए शिला भवन में कमरा बुक कर ठहरे थे. दो तीन अज्ञात लड़के कमरे में सो गये. हमलोग समझे कि लड़का पक्ष से होगा और लड़के वालों ने सोचा कि लड़की पक्ष से होगा. देर रात जब सब लोग शादी ब्याह संपन्न कराने में व्यस्त हो गये और कमरे के लोग सो गये, तो चोरों ने सिरहाने में रखे शर्ट पैंट से हजारों रुपये व अन्य चीजे चुरा ली. चोरों ने हमलोगों के गाड़ी के दो चालक और एक घर के लोगों का रुपया, मोबाइल, एटीएम कार्ड, आईकार्ड, आधार कार्ड आदि चुराया. आस पास के लोगों से सुबह पूछताछ की और हुलिया बताये, तो चोरों का पता चला. आदमपुर थाने में चाेरों के नाम से प्राथमिकी दर्ज कराये हैं. अादमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुंदन व घोटवा नामक दो युवकों को पकड़ा है. पुलिस दोनाें से पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
बूढ़ानाथ शिला भवन ने चोरों का आंतक
बूढ़ानाथ शिला भवन ने चोरों का आंतक- देवघर से शादी करने आये लड़की पक्ष के लोगों का चोरों ने उड़ाया माल – लड़के वाले ने सोचा लड़की पक्ष का होगा और लड़की वाले ने सोचा लड़के पक्ष का संवाददाता, भागलपुरबूढ़ानाथ मंदिर के निकट शिला भवन में देवघर से शादी करने आये लड़की पक्ष के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement