कई जिलों में बेचा जा रहा झारखंड का बालू , राजस्व का नुकसान जगदीशपुर में बालू घाट की ठेका कंपनी ने कमिश्नर को की लिखित शिकायतझारखंड के गोड्डा से बालू लाकर बेचते हैं भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल और गोपालपुर में बाहर से बालू लाकर यहां बेचने से सरकार को हो रहा राजस्व का घाटा वरीय संवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर इलाके में अवैध बालू के कारोबार से तो सरकार को राजस्व का नुकसान हो ही रहा है, साथ ही झारखंड से लाये जाने वाले बालू की बिक्री भी भागलपुर के अलावा कुछ अन्य जिलों में हो रही है. इस वजह से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. झारखंड में बालू लदे ट्रक से मिलने वाले चालान का पैसा झारखंड सरकार को मिल रहा, पर उसे बेचा जा रहा बिहार में. जगदीशपुर स्थित बालू ठेका कंपनी द्वारा कमिश्नर को की गयी लिखित शिकायत में कहा गया है कि झारखंड के गोड्डा जिले से बालू लदा ट्रक भागलपुर के अलावा पूर्णिया, सुपौल और गोपालपुर लाया जाता है जहां उसकी बिक्री होती है. शिकायत में कहा गया है कि गोड्डा जिले में बालू की बंदोबस्ती नियमों के अनुसार वहां का बालू दूसरी जगहों पर नहीं बेचा जा सकता, पर नियमों को ताक पर रख कर ऐसा किया जा रहा है. आती है ओवरलोडिंग की शिकायतजगदीशपुर इलाके में बालू माफिया ट्रकों में बालू ओवरलोड कर बेचते हैं. बिना चालान वाले ट्रकों में ओवरलोडिंग की बात अक्सर सामने आती रही है. कई बार बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार बालू के ओवरलोडिंग वाले ट्रक सुपौल और पूर्णिया भेजे जाते हैं. जमुई और लखीसराय से भी ओवरलोडिंग वाले ट्रक बांका भागलपुर होते हुए दूसरे जिलों में भेजे जाते हैं. कमिश्नर की गयी शिकायत में यह भी बताया गया है कि भागलपुर-नवगछिया मार्ग पर बालू का अवैध भंडारण भी किया जा रहा है जो बालू माफिया द्वारा किया जाता है. इसपर भी रोक लगाने का आग्रह किया गया है. जगदीशपुर में पुरैनी इलाके में बालू के अवैध डंपिंग की बात पहले ही सामने आ चुकी है.
BREAKING NEWS
कई जिलों में बेचा जा रहा झारखंड का बालू , राजस्व का नुकसान
कई जिलों में बेचा जा रहा झारखंड का बालू , राजस्व का नुकसान जगदीशपुर में बालू घाट की ठेका कंपनी ने कमिश्नर को की लिखित शिकायतझारखंड के गोड्डा से बालू लाकर बेचते हैं भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल और गोपालपुर में बाहर से बालू लाकर यहां बेचने से सरकार को हो रहा राजस्व का घाटा वरीय संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement