28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौराहों पर लगेंगे कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल

चौराहों पर लगेंगे कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम की पहलनगर निगम करेगा योजना को साकारअगले महीने इस योजना के लिए होगी टेंडर की प्रक्रिया ललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्मार्ट सिटी बनने की ओर एक कदम बढ़ाते हुए नगर निगम ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू कर दी है. […]

चौराहों पर लगेंगे कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम की पहलनगर निगम करेगा योजना को साकारअगले महीने इस योजना के लिए होगी टेंडर की प्रक्रिया ललित किशोर मिश्र, भागलपुरस्मार्ट सिटी बनने की ओर एक कदम बढ़ाते हुए नगर निगम ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत सूबे में पहली बार किसी नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कंप्यूटराइज्ड सिगनल की व्यवस्था होने जा रही है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अगले महीने निगम टेंडर की प्रक्रिया अपनायेगा. इसके लिए निगम ने कंपनियों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल नगर निगम की ओर से शहर के सभी मुख्य चौराहों को चिह्नित किया जा रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह खुद इस योजना को साकार रूप देने के लिए जोर-शोर से लगे हैं. ट्रैफिक जवानों की परेशानी होगी दूर कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल व्यवस्था के होनेे से अभी जो परेशानी ट्रैफिक जवानों को होती है वह नहीं होगी. वर्तमान में ट्रैफिक जवान चौक-चौराहों पर यातायात को नियंत्रित करते हैं. ट्रैफिक जवानों की कमी से भी ट्रैफिक व्यवस्था में लगे जवानों को और परेशानी होती है. इस सभी चीजों को देखते हुए शहर में निगम के द्वारा यह व्यवस्था लागू की जा रही है. चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइनिंग भी लगाये जायेंगे कंप्यूटराइज्ड ट्रैफिक सिगनल व्यवस्था जिन चौक -चौराहों पर होगी, उस चौराहों पर ट्रैफिक लाइन खींची जायेगी. इस लाइन के पीछे ही गाड़ियों को रोकना होगा. लाइन सफेद और पीली होगी. शुरुआत में वाहन चालकों को इसे समझाने के लिए ट्रैफिक के जवानों को लगाया जायेगा. इन चौराहों पर लगाया जायेगा कंप्यूटराइज्ड सिगनल शहर के चौक -चौराहों पर जहां यह व्यवस्था लागू होने की संभावना है उसमें तकलकामांझी चौक, जीरो माइल, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, खलीफाबाग चौक, मानिक सरकार चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक आदि चौक शामिल हैं. इन चौक-चौराहों पर अक्सर जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कंप्यूटराइज्ड करने की योजना बनायी जा रही है. इस पर काम भी शुरू हो गया है. अगले महीने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. शहर की जाम की समस्या को कम करने को लेकर यह व्यवस्था बहुत ही कारगर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें