19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 लाख से प्लेटफॉर्म पर बनेगा चार शेड, आज खुलेगा टेंडर

60 लाख से प्लेटफॉर्म पर बनेगा चार शेड, आज खुलेगा टेंडर- प्लेटफॉर्म दो और तीन पर शेड निर्माण के लिए कई जिले के कांट्रैक्टरों ने डाला टेंडर-संवाददाता, भागलपुरप्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर 50-50 फीट का चार शेड करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनेगा. रेलवे की ओर से टेंडर निकाला जा रहा है. […]

60 लाख से प्लेटफॉर्म पर बनेगा चार शेड, आज खुलेगा टेंडर- प्लेटफॉर्म दो और तीन पर शेड निर्माण के लिए कई जिले के कांट्रैक्टरों ने डाला टेंडर-संवाददाता, भागलपुरप्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर 50-50 फीट का चार शेड करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनेगा. रेलवे की ओर से टेंडर निकाला जा रहा है. गुरुवार को कई जिले के कांट्रैक्टरों ने टेंडर डाला है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम तक टेंडर खोला जायेगा. जिस कांट्रैक्टर का बिड रेट सबसे कम होगा, उनके नाम टेंडर होगा. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो माह के अंत से प्लेटफॉर्म संख्या-दो व तीन पर शेड का निर्माण शुरू हो जायेगा. शेड का निर्माण होने से यात्रियों को बरसात व गरमी में परेशानी नहीं होगी. यहां अब ट्रेनों में भरायेगा पानी, कोच वाटरिंग फैसलिटी का निकाला टेंडरभागलपुर स्टेशन पर ठहराव होने वाली लोकल, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में पानी भरने की व्यवस्था होगी. रेलवे ने कोच वाटरिंग फैसलिटी का टेंडर निकाला है. अगले एक माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और ट्रेनों में पानी भरने का काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें