अब ब्लोअर की गरमी में रहेंगी महिला रोगीफोटो- विद्या सागर नाथनगर रेफरल अस्पताल में पांच ब्लोअर की गरम हवा से होगा ठंड से मुकाबला – लग गया है नया ऑटोक्लेभ मशीन व गैस भट्टी – ओटी में गद्देदार टेबल पर होगा ऑपरेशन संवाददाता, भागलपुर नाथनगर रेफरल अस्पताल में इस बार रोगियों व चिकित्सकों को ठंड से ठिठुरना नहीं पड़ेगा. अस्पताल प्रबंधन ने ब्लोअर की गरम हवा की व्यवस्था की है. 29 नवंबर को नये चिकित्सा प्रभारी अंजना कुमारी ने पूर्ण प्रभार ग्रहण करते ही पांच ब्लोअर की खरीदारी का निर्देश दिया है. यह ब्लोअर महिला रोगी वार्ड में दो, ऑपरेशन थियेटर कक्ष में एक, लेबर रूम में एक और आउट डोर में एक लगाया जायेगा. इसके अलावा एक नया ऑटो क्लेभ मशीन व गैस भट्ठी की भी खरीदारी की गयी है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि ठंड में रोगियों व चिकित्सकों को अस्पताल में रहने में काफी परेशानी होती है. दिन भर तो सभी किसी तरह काट लेते है, लेकिन सर्द रात काटना उनके लिए भारी होता है. ज्यादा ठंड बढ़ने से महिला वार्ड में प्रसव के बाद रहने वाली रोगियों व शिशु के जान पर भी खतरा बना रहता है. इसके लिए यहां दो ब्लोअर लगाया जा रहा है. ओटी में भी ठंड में रोगियों व चिकित्सकों को परेशानी होती है. यहां भी एक ब्लोअर लगाया जा रहा है. रात को प्रसव कराने आनेवाली रोगियों को लेबर रूम में भरती होना मजबूरी होती है. लेबर के दौरान ठंड से जच्चा व बच्चा दोनों परेशान होते हैं. ऐसा ही हाल आउट डोर में आने वाले रोगियों व चिकित्सकों को होती है. इसे देखते हुए इन जगहों पर तत्काल ब्लोअर लगाया जा रहा है. यहां वर्षों से पुरानी मशीन से इंस्ट्रूमेंट को एस्टरलाइज किया जाता था. हाल में इस मशीन को मरम्मत करा कर उपयोग किया जा रहा था. वह भी दस दिन पहले खराब हो गयी, जिससे कुछ ऑपरेशन टालना पड़ा था. यहां फैमिली प्लानिंग और सिजेरिन ऑपरेशन अधिक होता है. इसे देखते हुए नया आॅटोक्लेभ मशीन व गैस भट्ठी की खरीदारी की गयी है. इसकी सहायता से औजार, कॉटन व चिकित्सकों व रोगियों को पहनाये जाने वाले कपड़े को ऑटोक्लेभ किया जा रहा है. छह नया स्थेटोस्कोप और पांच बीपी मशीन भी खरीदी गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल का चरणवद्ध तरीके से विकास किया जायेगा. यहां शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरिफायर मशीन, एइडी टीवी, नर्स व चिकित्सकों के लिए भवन सहित कई विकास कार्य जल्द होगा. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
अब ब्लोअर की गरमी में रहेंगी महिला रोगी
अब ब्लोअर की गरमी में रहेंगी महिला रोगीफोटो- विद्या सागर नाथनगर रेफरल अस्पताल में पांच ब्लोअर की गरम हवा से होगा ठंड से मुकाबला – लग गया है नया ऑटोक्लेभ मशीन व गैस भट्टी – ओटी में गद्देदार टेबल पर होगा ऑपरेशन संवाददाता, भागलपुर नाथनगर रेफरल अस्पताल में इस बार रोगियों व चिकित्सकों को ठंड […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
