भागलपुर: कौन बनेगा करोड़पति में एडिटर की जिम्मेदारी संभालनेवाले भागलपुर स्थित तिलकामांझी के कुमार प्रियदर्शी का मोबाइल फोन शनिवार सुबह से ही घनघनाने लगा.
वर्षो से मुंबई में रह रहे प्रियदर्शी को सगे-संबंधियों व दोस्तों की दिनभर बधाई मिलती रही. दूसरी ओर उनके घर पर रह रहे मां उषा झा व पिता शैलेंद्र कुमार झा भी लगातार बेटे को लेकर मिली बधाई से गौरवान्वित हुए.
दरअसल प्रियदर्शी के बारे में भागलपुर व आसपास में रह रहे उनके सगे-संबंधी यह तो पहले से जान रहे थे कि वे फिल्मी दुनिया में एडिटिंग का काम करते हैं, लेकिन यह बहुत कम लोगों को मालूम था कि प्रियदर्शी न केवल कौन बनेगा करोड़पति, बल्कि इंडियन आइडल, आइटीए अवार्ड (स्टार प्लस), पोंड फेमिना मिस इंडिया (लाइव), गोल्डेन पेटल अवार्ड (कलर्स), रेडियो मिरची अवार्डस, स्टार स्क्रीन अवार्डस (स्टार प्लस), फिल्मफेयर (सोनी) जैसे टीवी के बड़े कार्यक्रमों का भी संपादन कर चुके हैं. लिहाजा प्रभात खबर में शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित यह समाचार पढ़ने के बाद लोगों ने प्रियदर्शी को शुभकामना दी.