28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3000 का विरोध, लाख टकिया फीस की चर्चा भी नहीं

3000 का विरोध, लाख टकिया फीस की चर्चा भी नहीं टीएमबीयू में पीजी नामांकन में फीस वृद्धि पर पांचवें दिन भी हंगामा -हंगामे से उठ रहे कई सवालवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में पिछले पांच दिनों से छात्र संगठनों के द्वारा हंगामा-विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वजह, इस बार पीजी की पढ़ाई के […]

3000 का विरोध, लाख टकिया फीस की चर्चा भी नहीं टीएमबीयू में पीजी नामांकन में फीस वृद्धि पर पांचवें दिन भी हंगामा -हंगामे से उठ रहे कई सवालवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में पिछले पांच दिनों से छात्र संगठनों के द्वारा हंगामा-विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वजह, इस बार पीजी की पढ़ाई के लिए लगनेवाले शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गयी है. छात्र संगठनों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी से गरीब छात्र-छात्राओं के अभिभावकों पर बोझ बढ़ जायेगा. फीस बढ़ोतरी को छात्र संगठन अनुचित मान रहे हैं. दूसरी ओर देखें, तो फीस बढ़ोतरी का अध्यादेश राजभवन ने तीन माह पहले जारी किया था. अध्यादेश जारी होते ही बिहार के सभी विश्वविद्यालय में लागू कर दिया गया था. इस दौरान बीएड व एमएड का सिलेबस व फीस भी लागू किया गया. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एमएड का कोर्स निकट भविष्य में शुरू होनेवाला है. अब सवाल उठता है कि तीन माह पहले जब फीस लागू किया जा रहा था और बीएड कोर्स के लिए नामांकन के दौरान फीस लिया भी जा रहा था, तब कोई भी छात्र संगठन नहीं जागा, जबकि पीजी का फीस लगभग 2000 और 3000 है और बीएड का फीस 95000. दूसरी ओर देखें, तो पांच अक्तूबर से ही पीजी में नामांकन के लिए आवेदन लिये जा रहे थे. 21 नवंबर को चयन सूची जारी कर दी गयी. 28 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी और 30 नवंबर से क्लास शुरू करना निर्धारित था. लेकिन नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने से एक दिन पहले 27 नवंबर को छात्र संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया, जो अभी तक जारी है. ……………………………………….राजभवन से कोई पहल नहींविश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि फीस का निर्धारण राजभवन ने किया है. लिहाजा विश्वविद्यालय इस पर किसी प्रकार का फेरबदल नहीं कर सकता. इस पर कुछ भी निर्णय राजभवन ही ले सकता है. उम्मीद की जा रही थी कि राजभवन से कोई पत्र विश्वविद्यालय पहुंचेगा, लेकिन बुधवार को भी ऐसा कुछ नहीं आया. कई छात्र संगठन इस जिद पर अड़े हुए हैं कि फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस हुए बिना वे नहीं मानेंगे. मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा. …………………………………………..बोले कुलपतिफोटो : वीसी कीपीजी में फीस का निर्धारण राजभवन द्वारा किया गया है. किसी भी परिस्थिति में हम इसमें बदलाव नहीं कर सकते. बढ़ी हुई फीस पूरे बिहार में इसलिए लागू किया गया है कि लंबे समय से पुरानी फीस ही लागू थी. महंगाई को ध्यान में रखते हुए फीस में बढ़ोतरी का निर्णय राजभवन ने लिया था.प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू फीस को लेकर राजभवन से अभी कुछ आया नहीं …………………………………………….मद…………………………………सोशल साइंस व मानविकी………….विज्ञाननामांकन 150……………………………300रजिस्ट्रेशन 200……………………………200काउशन मनी 500…………………………….500ट्यूशन 120……………………………..240एकलव्य व तरंग 10………………………………10केंद्रीय पुस्तकालय 100…………………………….200इलेक्ट्रिसिटी 100……………………………150आइकार्ड 50………………………………50एनएसएस 50………………………………50पार्किंग 50………………………………50आंतरिक परीक्षा 300……………………………..500लाइब्रेरी रखरखाव 100………………………………150भवन रखरखाव 100………………………………200मेडिकल 50……………………………….50एथलेटिक 50………………………………50कॉमन रूम 50……………………………….50एक्स्ट्रा करिकुलर 50……………………………….50पर्यावरण संरक्षण 10……………………………….20छात्र कल्याण 10……………………………….10गरीब छात्र फंड 10………………………………10छात्र संघ फंड 10………………………………10सोसाइटी सब्सक्रिप्शन 50………………………………50पत्रिका 50……………………………..50हेंड बुक 50…………………………….50कुल 2220……………………..3050………………………………………मद………………………………….बीएड की फीस…………..एमएड फीसनामांकन व रजिस्ट्रेशन…………………..1000………………1000ट्यूशन फीस………………………………80000…………….80000परीक्षा………………………………………2000……………..4000विकास……………………………………..5000……………..5000पुस्तकालय…………………………………1000……………..1000एक्स्ट्रा करिकुलर…………………………..2000……………..2000लैब चार्ज……………………………………2000……………..1000फील्ड वर्क………………………………….2000……………..2000प्रोजेक्ट सुपरविजन…………………………0000……………..2000कुल………………………………………….95000…………..98000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें