भागलपुर: लगभग दो साल में ही तिलकामांझी चौक से घूरन पीर बाबा चौक हो कर कचहरी चौक तक जाने वाली सड़क जजर्र हो चुकी है. अब पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क का निर्माण फिर से कराने की सोच रहा है. इसके लिए विभाग ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर एस्टिमेट बनाया जायेगा. हालांकि इस सड़क के निर्माण पर पहले भी पीडब्ल्यूडी ने लाखों रुपये खर्च किये थे लेकिन सड़क टिक नहीं सकी.
एनएच-स्टैंडर्ड की होगी पीडब्ल्यूडी की सड़क : अधिकारियों ने बताया कि तिलकामांझी चौक से घुरनपीर बाबा होकर कचहरी चौक तक जाने वाली सड़क का निर्माण एनएच के स्टैंडर्ड जैसा होगा. चूंकि तिलकामांझी से कचहरी चौक (एनएच) वाले रास्ते पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है, इस कारण तमाम भारी वाहनों का परिचालन पीडब्ल्यूडी की सड़क से हो रहा है. ऐसे में असमय सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है.
हटेगा बिजली खंभा : लगभग दो साल पहले तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा होकर कचहरी चौक तक पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क निर्माण कराया, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच सड़क पर खड़े बिजली खंभे को नहीं हटाया गया. हालांकि विद्युत इंजीनियरों ने समय-समय पर पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन पोल हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुख्यालय को भेजे गये प्रस्ताव में इस खंभे को हटाने की बात कही गयी है.