जिला स्कूल रोड किनारे बन रहे शौचालय निर्माण पर लगी रोक- मेयर ने नगर आयुक्त से कार्य पर रोक लगाने को कहा- निर्माण कार्य के आधे हिस्से को दिया तोड़ने का निर्देशउठ रहे सवाल, जब शौचालय बनना शुरू हुआ था, तो निगम को क्यों नहीं आयी याद- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल मार्ग में निगम द्वारा बनाये जा रहे पांच सीटेड हाइटेक शौचालय का निर्माण कार्य जब आधा हो गया, तो नगर निगम को महसूस हुआ कि यह सही नहीं है. निगम के नगर आयुक्त ने मेयर से वार्ता के बाद शौचालय निर्माण कार्य पर रोक लगा दी और निर्देश दिया कि शौचालय का निर्माण सड़क से अधिक फासले में किया जाये और एक सीध में हो. साथ ही सड़क से सटे निर्माण कार्य को तोड़ कर हटाया जाये. सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने शौचालय निर्माण कार्य को देखा और सड़क के बिल्कुल किनारे हो रहे निर्माण पर आश्चर्य जताया. नगर निगम लौटने पर उन्होंने नगर आयुक्त से फोन पर इस मामले की जानकारी ली और और निर्माण स्थल का निरीक्षण करने और काम पर रोक लगाने को कहा. उसके बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और वहां चल रहे काम पर रोक लगा दी. मेयर ने योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल से मामले की जानकारी ली. मेयर ने कहा कि सड़क किनारे शौचालय बनने से वहां दो गाड़ी एक साथ नहीं गुजर पायेगी. उन्होंने कहा कि कम से कम सड़क से दस फीट हो और शौचालय का निर्माण एक सीध में हो. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस मार्ग के सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. मेयर ने यह भी कहा कि निगम के इंजीनियर भी इस मामले में लापरवाही दिखायी है.
BREAKING NEWS
जिला स्कूल रोड किनारे बन रहे शौचालय नर्मिाण पर लगी रोक
जिला स्कूल रोड किनारे बन रहे शौचालय निर्माण पर लगी रोक- मेयर ने नगर आयुक्त से कार्य पर रोक लगाने को कहा- निर्माण कार्य के आधे हिस्से को दिया तोड़ने का निर्देशउठ रहे सवाल, जब शौचालय बनना शुरू हुआ था, तो निगम को क्यों नहीं आयी याद- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल मार्ग में निगम द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement