27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में यात्रियों का समान उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य पकड़ाया

ट्रेन में यात्रियों का समान उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य पकड़ायासंवाददाता, भागलपुरट्रेन में पलक झपकते ही यात्रियों का समान उड़ाने वाले गिरोह के एक सदस्य को राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरोह का सदस्य लैलख निवासी रामदुलार मंडल का पुत्र सुशील मंडल बताया जाता […]

ट्रेन में यात्रियों का समान उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य पकड़ायासंवाददाता, भागलपुरट्रेन में पलक झपकते ही यात्रियों का समान उड़ाने वाले गिरोह के एक सदस्य को राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरोह का सदस्य लैलख निवासी रामदुलार मंडल का पुत्र सुशील मंडल बताया जाता है. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन में गिरोह सक्रिय है. गिरोह यात्रियों को बातचीत में पहले फंसाते हैं, इसके बाद पलक झपकते ही बैग, अटैची आदि खोल कर समान उठा लेते हैं. इस आरोप में सुशील को कहलगांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मालूम हो कि यह गिरोह पांच नवंबर को साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन में एकचारी और लैलख स्टेशन के बीच पहले यात्रियों को बातचीत में उलझाया था. जब इससे भी बात नहीं बनी थी, तो यात्रियों को धमका कर समान उड़ाया था, जिसमें बरौनी रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजकुमार पासवान सहित अन्य कई यात्री शिकार हुए थे. रेलवे इंप्लाइज की ओर से वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी राजकीय रेल पुलिस ने भागलपुर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज करने के बाद वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ के आधार पर पहचान हुई . रेलवे इंप्लाइज राजकुमार पासवान के अनुसार सुशील को पकड़ कर कहलगांव में आरपीएफ के हवाले किया गया. इसके बाद जीआरपी को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि लैलख के कई लोग इसमें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें