भागलपुर: लापता भागलपुर एसबीआइ के सहायक बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार जेनिथ का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार को लापता बैंककर्मी के पिता रामविलास जेनिथ जोनल आइजी जितेंद्र कुमार से मिले. उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. आइजी ने पूरे मामले की जांच का निर्देश सिटी डीएसपी को दे दिया है.
रामविलास ने आइजी से मांग की है कि उनके लापता बेटे के दोनों मोबाइल (9709500900 व 8298113149) का कॉल डिटेल्स निकाला जाये. रामविलास के मुताबिक कॉल करने पर दोनों मोबाइल में रिंग होता है, लेकिन बात नहीं हो पाती है.
रामविलास ने कहा कि अगर उनके बेटे की बरामदगी जल्द नहीं होती है तो वे सीएम के जनता दरबार में जाकर गुहार लगायेंगे. प्रवीण 17 सितंबर से लापता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस उनके रिश्तेदार विकास कुमार (मिरजानहाट) से अगर पूछताछ करे तो कुछ अहम जानकारी मिल सकती है. क्योंकि लापता होने से एक दिन पूर्व विकास, प्रवीण एक साथ थे.