28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली साहत्यि पर प्रख्यात साहत्यिकार रखेंगे अपनी राय

मैथिली साहित्य पर प्रख्यात साहित्यकार रखेंगे अपनी राय -मारवाड़ी कॉलेज में परिसंवाद कार्यक्रम 29 को- देश भर के प्रख्यात साहित्यकार होंगे शामिल – तीन सत्रों में परिसंवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो विद्या सागर :संवाददाता, भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज के मैथिली विभाग साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के सहयोग से मैथिली साहित्य में समालोचन की स्थिति व अपेक्षा […]

मैथिली साहित्य पर प्रख्यात साहित्यकार रखेंगे अपनी राय -मारवाड़ी कॉलेज में परिसंवाद कार्यक्रम 29 को- देश भर के प्रख्यात साहित्यकार होंगे शामिल – तीन सत्रों में परिसंवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो विद्या सागर :संवाददाता, भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज के मैथिली विभाग साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के सहयोग से मैथिली साहित्य में समालोचन की स्थिति व अपेक्षा पर परिसंवाद आयोजित करेगा. 29 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम को चार अलग-अलग सत्रों में बांटा गया है. तीन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर प्रख्यात साहित्यकार अपनी राय रखेंगे, जबकि सत्र का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इसमें प्रो प्रभुनारायण झा व उनके साथी गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि कॉलेज सभागार में परिसंवाद कार्यक्रम में मैथिली साहित्य पर दिग्गज अपने विचार रखेंगे. उन्होंने बताया कि दो दशक पहले अंग प्रदेश में मैथिली विषय का क्रेज हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से छात्रों को माेह मैथिली विषय से भंग हो गया है. मैथिली विषय में नामांकन नहीं के बराबर होती है. मैथिली विषय को खोया हुआ सम्मान लौटाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि छात्र -छात्राओं के बीच मैथिली विषय को लेकर जागरूकता हो. कार्यक्रम के संयोजक डॉ शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि मैथिली साहित्य पर पहली बार परिसंवाद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, ताकि मैथिली साहित्य को लेकर छात्रों के बीच फैले भ्रम को दूर किया जा सके. साइंस, कॉमर्स की तरह मैथिली विषय में भी छात्र आगे आ सके. मौके पर डॉ शाहिद रजा जमाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम एक नजर में – उद्घाटन सत्र में परिसंवाद कार्यक्रम होंगे. इसमें साहित्य अकादमी के विशेष कार्याधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार देवेश, मैथिली भाषा परामर्श मंडल साहित्य अकादमी के संयाेजक डॉ वीणा ठाकुर, प्रख्यात मैथिली साहित्यकार डॉ देवेंद्र झा आदि शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे करेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय मौजूद होंगे. कार्यक्रम में अध्यक्षीय व्याख्यान कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन करेंगे. – दूसरा सत्र 12 बजे विचार सत्र के रूप में होगा, इसमें मैथिली साहित्य से जुड़े विचार व आलेख पढ़े जायेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केष्कर ठाकुर करेंगे. आलेख प्रो प्रमोद पांडे, प्रो रामसेवक सिंह व प्रो महेंद्र नारायण राम पढ़ेंगे. – तीसरा सत्र 2.30 बजे से महिलाओं पर आधारित अस्मिता कार्यक्रम से शुरू होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो इंदिरा झा करेंगी. इसमें कहानी -पाठ डॉ पन्ना झा, डॉ सुस्मिता पाठक, डॉ मेनका मलिक करेंगी. – अंतिम सत्र शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा, इसमें मैथिली गायक प्रो प्रभु नारायण झा व सुरेंद्र यादव भाग लेंगे. 22 भाषाओं की किताबें मिलेंगी साहित्य अकादेमी की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन कॉलेज परिसर में किया जायेगा. प्रदर्शनी में 22 भाषाएं की किताब शामिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें