31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास निर्माण पर टोल प्लाजा का अड़ंगा

भागलपुर: बायपास के निर्माण में टोल प्लाजा का अड़ंगा लग गया है. मंत्रलय ने यह कह कर योजना को रिजक्ट कर दिया है कि इसमें टोल प्लाजा शामिल किया जाये. मंगलवार को पटना में पथ निर्माण विभाग के सचिव की ओर से आयोजित समीक्षात्मक बैठक के बाद कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति ने जानकारी दी है. […]

भागलपुर: बायपास के निर्माण में टोल प्लाजा का अड़ंगा लग गया है. मंत्रलय ने यह कह कर योजना को रिजक्ट कर दिया है कि इसमें टोल प्लाजा शामिल किया जाये. मंगलवार को पटना में पथ निर्माण विभाग के सचिव की ओर से आयोजित समीक्षात्मक बैठक के बाद कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा की योजना बनायी जायेगी. डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा.

इसके बाद टेंडर निकली जायेगी. इन तमाम प्रक्रिया में वक्त लगेगा. जबकि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएसपी) यानी, दूसरे चरण के टेंडर की तिथि निर्धारण के लिए कोशिश की जा रही थी. अब मामला अटक गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के साथ बैठक की जायेगी. इसमें जो निर्णय आयेगा, उस पर आगे काम किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में बायपास निर्माण को लेकर करीब 119 करोड़ रुपये का डीपीआर स्वीकृति के लिए मंत्रालय भेजा गया था.

इससे पहले जमीन अधीग्रहण को लेकर सर्व कराया गया था. संशोधन के बाद करीब 23244 लाख रुपये का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए मंत्रलय भेजा गया. इस आधार पर रिक्वेस्ट फॉर क्वाइटिटी यानी, प्रथम चरण का टेंडर भी किया गया. इसमें 23 बड़े ठेकेदार ने भाग लिया. इनमें एक कागज में कुछ कमी थी. बाकी 22 कांट्रैक्टर में से 19 ठेकेदार का चयन दूसरे चरण के टेंडर के लिए हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें