भागलपुर: भाकपा माले नेता रामदेव यादव के हत्या के विरोध में आहूत भागलपुर बंद का साहेबगंज में व्यापक असर दिखा. यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. बंद समर्थकों ने जगह जगह बांस लगा कर कोतवाली विषहरी स्थान चंपानगर मार्ग को जाम किया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बंद समर्थकों […]
भागलपुर: भाकपा माले नेता रामदेव यादव के हत्या के विरोध में आहूत भागलपुर बंद का साहेबगंज में व्यापक असर दिखा. यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी.
बंद समर्थकों ने जगह जगह बांस लगा कर कोतवाली विषहरी स्थान चंपानगर मार्ग को जाम किया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बंद समर्थकों ने कुछ राहगीरों के साथ धक्का मुक्की और लोगों को दूसरे राह से जाने के लिए मजबूर कर दिया.
हमारा नेता मरा है
साहेबगंज में दुकानदारों ने रामदेव यादव की हत्या के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी थी. दुकानदारों का कहना था कि हमारा नेता मरा है. उसके लिए कम से कम एक दिन बंद तो रखना धर्म हो जाता है. रामदेव यादव के नहीं रहने से यहां गुंडा तत्व का आतंक बढ़ जायेगा.