27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि स्टेडियम में जुटेंगे देश के 600 खिलाड़ी

विवि स्टेडियम में जुटेंगे देश के 600 खिलाड़ी – इस्ट जोन खो-खो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी में जुटा विवि क्रीड़ा परिषद- खो-खो के लिए बनाये जा रहे दो कोर्ट- 17 से 21 दिसंबर तक टीएमबीयू की मेजबानी में होगी प्रतियोगिताफोटो विद्या सागर :संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक […]

विवि स्टेडियम में जुटेंगे देश के 600 खिलाड़ी – इस्ट जोन खो-खो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी में जुटा विवि क्रीड़ा परिषद- खो-खो के लिए बनाये जा रहे दो कोर्ट- 17 से 21 दिसंबर तक टीएमबीयू की मेजबानी में होगी प्रतियोगिताफोटो विद्या सागर :संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक विवि स्टेडियम में आयोजित इस्ट जोन खो-खो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर चल रही है. विवि क्रीड़ा परिषद कार्यालय से लेकर मैदान में कोर्ट बनाने तक का काम सुबह से देर शाम तक किया जा रहा है. दोनों ही खेलों में देश के 65 विश्वविद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहमति जता दी है. करीब 600 से अधिक खिलाड़ी व अधिकारी का जमावड़ा विवि स्टेडियम में होगा. खो-खो खेल के लिए दाे कोर्ट तैयार किये जा रहे हैं. शतरंज प्रतियोगिता के लिए मैदान में टेंट लगाये जायेंगे. विवि सूत्रों की मानें, तो बाहर से आनेवाले खिलाड़ियों को ठहराने की व्यवस्था शहर के धर्मशालाओं में किया गया है. दोनों प्रतियोगिता के लिए टाइ सीट तैयार कर ली गयी है. संबंधित विश्वविद्यालय को टाइ सीट भेज दी गयी है. खो-खो व शतरंज का ट्रेनिंग कैंप शुरू -विवि स्टेडियम में बुधवार से विवि की संभावित खो-खो टीम व शतरंज टीम का ट्रेनिंग कैंप शुरू हो गया है. ट्रेनिंग कैंप 20 दिनों तक सुबह व शाम को चलेंगे. कैंप में खिलाड़ियों को बेसिक चीजों की जानकारी दी जा रही है. खो-खो कोच पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ियों को रनिंग की स्टाइल, फास्ट खो-खो, चेजिंग, ड्राइव की जानकारी दी जा रही है. इसकी तकनीक व बेसिक चीजों की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा शारीरिक स्तर पर व्यायाम भी कराया जा रहा है. इधर, शतरंज टीम का भी अभ्यास जारी है. शतरंज कोच मो जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि खिलाड़ियों को बताया जा रहा है कि तेज व डिफेंस खेल किस तरह करना है. ——-बॉक्स के लिए खबर फोटो विद्या सागर स्टेडियम का तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम जर्जरसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में इस्ट जोन खो-खो व शतरंज प्रतियोगिता 17 दिसंबर से आयोजित की जायेगी. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता जनवरी में होनी है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाहर के 65 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी यहां जुटेंगे. लेकिन विवि स्टेडियम की हालत जर्जर है. स्टेडियम भवन के पूरे हिस्से का प्लास्टर झड़ कर गिर चुका है. छड़ बाहर निकल आया है. स्टेडियम की दिनों दिन हालत दयनीय होती जा रही है. लेकिन विवि प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है. इसी जर्जर स्टेडियम में दोनों खेल आयोजित होंगे. टीएमबीयू का राज्य ही नहीं, देश भर में नाम है. स्टेडियम की हालत देखनेवाला कोई नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें