28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन की शक्ति से जागृत होता है सकारात्मक सोच

मन की शक्ति से जागृत होता है सकारात्मक सोच -जीएस सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का समापन समारोहसंवाददाता, भागलपुरगणपत राय सलापुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी, चंपानगर में चल रहे क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का समापन सोमवार को हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव दिलीप कुमार झा ने […]

मन की शक्ति से जागृत होता है सकारात्मक सोच -जीएस सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का समापन समारोहसंवाददाता, भागलपुरगणपत राय सलापुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी, चंपानगर में चल रहे क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का समापन सोमवार को हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव दिलीप कुमार झा ने कहा कि मन की शक्ति से सकारात्मक सोच जागृत होता है. आंतरिक गुणों काे जागृत करना ही ज्ञान-विज्ञान का उद्देश्य है. विज्ञान के साथ-साथ जीवन विज्ञान को जानना-समझना भी आवश्यक है. अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि विज्ञान ज्ञान और व्यवहार का समन्वय है. भारतीय संस्कृति और आध्यात्म को विज्ञान से जोड़ा गया है. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश चंद्र जायसवाल ने किया. इस अवसर पर रमेश चंद्र द्विवेदी, राकेश नारायण अंबष्ठ, राजेश रंजन, जय प्रकाश झा, अजीत कुमार पांडे, प्रभाष मिश्र, अजीत कुमार, अशोक मिश्र, अभिमन्यु कुमार, रंजीत कुमार, डॉ संंजीव झा, डॉ संजीव ठाकुर, डॉ वेद प्रकाश, पवन कुमार, शशिभूषण मिश्र, ललिता झा, लिली, सोनी कुमारी, सविता कुमारी, ईशा, कविता आदि की मौजूदगी रही. भारती शिक्षा समिति, दक्षिणी बिहार रहा अव्वलमेला में 550 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया था. इसमें विज्ञान विषय में 152 अंक प्राप्त कर भारती शिक्षा समिति दक्षिणी बिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर विद्या विकास समिति झारखंड(105 अंक) तथा लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार(55 अंक) रहा. वैदिक गणित विषय में 54 अंक प्राप्त करने वाली विद्या विकास समिति झारखंड प्रथम, 46 अंक प्राप्त कर भारती शिक्षा समिति दक्षिणी बिहार द्वितीय एवं 41 अंक प्राप्त कर लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार तृतीय स्थान पर रहा. इसी तरह संस्कृति ज्ञान विषय में 25 अंक के साथ लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार प्रथम, 20 अंक प्राप्त कर विद्या विकास समिति झारखंड द्वितीय तथा 15 अंक हासिल कर भारती शिक्षा समिति दक्षिण बिहार तृतीय स्थान पर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें