भागलपुर: भागलपुर जाम का शहर बन गया है. शायद ही कोई ऐसा मार्ग हो जहां आपको जाम में फंसना नहीं पड़े. शहर का हर हिस्सा रोजाना जाम की चपेट में रहता है. सोमवार को भी दिन भर शहरी क्षेत्र के लोहियापुल, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, भीखनपुर, तातारपुर चौक, तिलकामांझी चौक पर जाम ही जाम नजर आ रहा था. लोहियापुल पर जाम में लोग घंटों फंसे रहे.
गिरधारी साह हटिया से बस स्टैंड तक, वेराइटी चौक से स्टेशन चौक तक, वेराइटी चौक से खलीफाबाग चौक तक भी जाम ही जाम लगा था. यहां जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे. शहर में रोजाना जाम लगना आम हो गया है. हालांकि जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से भी प्रयास किये जा रहे है,बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. ऑटो के चलने के लिए नये रूट तय किये गये हैं.
यातायात पुलिस द्वारा बाजार व अत्यधिक भीड़ वाली जगहों पर अभियान चला कर गाड़ियों की धड़ पकड़ की जाती है. लोगों का कहना है कि जब तक कि भागलपुर में ओवरब्रिज का निर्माण, सड़कों से अतिक्रमण का पूरी तरफ सफाया नहीं होगा तब तक जाम से छुटकारा नहीं मिल सकता है. लोगों का यह भी कहना है कि शहर के सड़कों पर दिनों दिन वाहनों की संख्या बढ़ रही है. दुकानें सड़क पर सज गयी है. यहां गाड़ियों के पार्किग की व्यवस्था है.