28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपसंस्कृति को रोकने के लिए होगा रंग महोत्सव

अपसंस्कृति को रोकने के लिए होगा रंग महोत्सव-भागलपुर रंग महोत्सव 2015 को लेकर बैठकफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुररंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से कला केंद्र में 19, 20 एवं 21 दिसंबर को चतुर्थ भागलपुर रंग महोत्सव 2015 का आयोजन होगा. यह आयोजन अपसंस्कृति पर रोक लगाने के लिए हो रहा है. महोत्सव में नाै प्रांतों के […]

अपसंस्कृति को रोकने के लिए होगा रंग महोत्सव-भागलपुर रंग महोत्सव 2015 को लेकर बैठकफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुररंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से कला केंद्र में 19, 20 एवं 21 दिसंबर को चतुर्थ भागलपुर रंग महोत्सव 2015 का आयोजन होगा. यह आयोजन अपसंस्कृति पर रोक लगाने के लिए हो रहा है. महोत्सव में नाै प्रांतों के 15 नाट्य एवं नृत्य संस्थाएं हिस्सा लेगी. उक्त निर्णय रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामशरण ने भागलपुर के आम लोगों से सहयोग की अपील की. पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल सके. सुजीत लाल, कपिलदेव रंग, सुनील कुमार, निर्मल कुमार, रमेश ढांढनिया, देवाशीष बनर्जी, डॉ टीपी सिंह, अजय अटज, मनोज पंडित, शांति रमण, संजय, अभय, डॉ योगेंद्र, डॉ फारूक अली, दीपक मंडल, विजय धावक, संजीव दीपू, प्रकाश चंद्र गुप्ता आदि ने अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें