28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने किया देवोत्थान व्रत

महिलाओं ने किया देवोत्थान व्रत- बाजार में देवोत्थान के पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को देवोत्थान एकादशी पर महिलाओं ने व्रत रखा और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की. इससे पहले गंगा स्नान भी किया. बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी […]

महिलाओं ने किया देवोत्थान व्रत- बाजार में देवोत्थान के पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को देवोत्थान एकादशी पर महिलाओं ने व्रत रखा और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की. इससे पहले गंगा स्नान भी किया. बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. बाजार में ग्राहकों ने ईख, शकरकंद, सुथनी, अदरक गाछ, हल्दी गाछ, कवरंगा, पनियाला, पसरट्टा एवं पांच प्रकार के फल की खरीदारी की. कचहरी परिसर की रूबी साह ने बताया कि प्रात: गंगा स्नान कर दिन भर व्रत रखा. रात्रि में खुले जगह आंगन में रंगोली सजायी. उसी जगह भगवान विष्णु की फोटो को सजाया, जिसमें घर में काम आने वाले हसुआ, कचिया आदि के चित्र एवं मिट्टी की छोटी-छोटी कोठी बनाया, जिसमें गेहूं, चावल को रखा. उनके आगे धूप-दीप प्रज्वलित कर शकरकंद, सुथनी, सिंधाड़ा समेत पांच फलों का भोग लगाया. दूसरे दिन सोमवार को विधि-विधान से व्रत तोड़ कर भोजन ग्रहण करूंगी. यह पर्व पुत्र व परिवार के कल्याण के लिए पिछले 13 वर्षों से करते आ रहे हैं. गृहिणी पारसमणि देवी ने बताया कि मान्यता के मुताबिक भगवान विष्णु चार माह पहले हरि शयनी एकादशी के दिन शयन करने चले गये थे. इससे शुभ कार्यों का होना मुश्किल हो गया था. उन्हें जगाने व जगने का ही पर्व है देवोत्थान. इस दिन व्रत रख कर भगवान विष्णु को जगाते हैं. उनकी प्रार्थना के लिए ईख को खड़ा कर परिक्रमा करते हैं व भगवान सत्यनारायण की कथा सुनते हैं. इसी प्रकार कुछ महिलाओं ने बताया कि ऐसी भी मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में बड़े पुत्र की प्राप्ति होने के बाद इस दिन पूजा-अर्चना करने से पुत्र व परिवार का कल्याण होता है. इसी दिन के बाद मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि कार्य शुरू होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें