35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट वन की परीक्षा 26 से, तैयारी जोरों पर

पार्ट वन की परीक्षा 26 से, तैयारी जोरों पर- लगभग 65 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जिले भर के कॉलेजों में पार्ट वन की परीक्षा 26 नवंबर से आरंभ होगी. परीक्षा 11 दिसंबर तक दोनों पाली में होगी. इसे लेकर टीएमबीयू परीक्षा विभाग में तैयारी जोरों पर […]

पार्ट वन की परीक्षा 26 से, तैयारी जोरों पर- लगभग 65 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जिले भर के कॉलेजों में पार्ट वन की परीक्षा 26 नवंबर से आरंभ होगी. परीक्षा 11 दिसंबर तक दोनों पाली में होगी. इसे लेकर टीएमबीयू परीक्षा विभाग में तैयारी जोरों पर चल रही है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन की ओर से तैयारी अंतिम चरण में है. प्रश्न व उत्तर पुस्तिका का छपाई का काम चल रहा है. परीक्षा में लगभग 65 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. ग्रुप ए में कॉमर्स, ओएमएसपी व पाली, ग्रुप वी में होम साइंस, भूगोल, इक्नॉमिक्स, इंगलिश व आर इक्नॉमिक्स, ग्रुप सी में भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, स्टैटेक्सि आदि विषय, ग्रुप डी में गणित, बीसीए, बीबीए, बीआइटी, वॉयोटेक, एआइएस व क्लचर, ग्रुप इ में समाज शास्त्र, उर्दू, परशियन, बंगाली व हिंदी, ग्रुप एफ में इतिहास, संगीत व गांधियन थाउट, ग्रुप जी में राजनीतिक विज्ञान, दर्शन शास्त्र व मैथिली और ग्रुप एच में मनो विज्ञान, सांस्कृत, आइआरपीएम व हिंदी है. परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है. तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली 26 नवंबर ग्रुप ए पेपर वन ग्रुप बी पेपर वन27 नवंबर ग्रुप सी पेपर वन ग्रुप डी पेपर वन 28 नवंबर ग्रुप इ पेपर वन ग्रुप एफ पेपर वन30 नवंबर ग्रुप जी पेपर वन ग्रुप एच पेपर वन एक दिसंबर ग्रुप ए पेपर द्वितीय ग्रुप बी पेपर द्वितीयदो दिसंबर ग्रुप सी पेपर द्वितीय ग्रुप डी पेपर द्वितीय तीन दिसंबर ग्रुप इ पेपर द्वितीय ग्रुप एफ पेपर द्वितीयपांच दिसंबर ग्रुप जी पेपर द्वितीय ग्रुप एच पेपर द्वितीयसात दिसंबर ग्रुप सी पेपर तृतीय ग्रुप डी पेपर तृतीय नौ दिसंबर ग्रुप डी पेपर चतुर्थ 11 दिसंबर ग्रुप डी पेपर पांचवां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें