31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू के रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर चोरी

बीएयू के रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर चोरीचोरों ने 10 लाख के आभूषण और 30 हजार नकदी की चोरी कीश्राद्धकर्म में शामिल होने पैतृक निवास पत्ता गांव, समस्तीपुर गये थे गृहस्वामीसंवाददाता, भागलपुरसबौर की खानकित्ता पंचायत के शीतलनगर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर 10 लाख का आभूषण व […]

बीएयू के रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर चोरीचोरों ने 10 लाख के आभूषण और 30 हजार नकदी की चोरी कीश्राद्धकर्म में शामिल होने पैतृक निवास पत्ता गांव, समस्तीपुर गये थे गृहस्वामीसंवाददाता, भागलपुरसबौर की खानकित्ता पंचायत के शीतलनगर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर 10 लाख का आभूषण व नगदी चोरी कर ली. घर के लोग पांच नवंबर को श्राद्धकर्म में शरीक होने अपने पैतृक घर गये थे. गृह स्वामी के पुत्र अमित कुमार ने घटना की लिखित जानकारी सबौर थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गृह स्वामी डॉ राम स्नेही चौधरी के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि हमलोग परिवार के साथ जयनंदन सिंह के मकान में किराया लेकर रहते हैं. पांच नवंबर को समस्तीपुर जिले के पत्ता गांव में बड़े भाई के श्राद्ध कर्म में शरीक होने के लिए गये थे. जाने से पूर्व पड़ोसी मित्र राजकुमार को घर की चाबी देकर गये थे. हमारे घर में राजकुमार के लॉज का कुछ लड़का आकर सोता था. वे लड़के दीपावली को अपने घर चले गये थे, जिस कारण पूरा घर सूना हो गया था. मंगलवार की शाम राजकुमार से फोन पर बातचीत हुई थी, तो बताया था कि सब कुछ ठीकठाक है. बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे राजकुमार ने फोन कर बताया कि आपके घर में चोरी हो गयी है. आप वापस आ जाएं. आने पर देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर कमरे में रखे तीन गोदरेज में से दो का लॉकर टूटा हुआ है. साथ ही घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. अज्ञात चोरों ने गोदरेज में रखे तकरीबन 10 लाख के आभूषण और 30 हजार नगद चोरी कर ली है. इसके अलावा पासबुक, फिक्स डिपॉजिट के कागजात व चेक आदि की भी चोरी कर ली है. पिताजी 2012 में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में वरीय वैज्ञानिक थे. मां पिताजी के समस्तीपुर घर से लौटने के बाद पूरी चोरी का सही आकलन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के समय ठीक इसी तरह की चोरी की घटना हमारे बगल के घर अप्पू के यहां भी हुई थी. वही थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें