31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैरा मंडल का मामा सहित तीन भेजे गये जेल

टैरा मंडल का मामा सहित तीन भेजे गये जेल संवाददाता, भागलपुरममलखा गांव में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य रामकुमार आजाद, उसके भतीजा सनोज मंडल और टैरा मंडल के मामा तेतर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों […]

टैरा मंडल का मामा सहित तीन भेजे गये जेल संवाददाता, भागलपुरममलखा गांव में रविवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य रामकुमार आजाद, उसके भतीजा सनोज मंडल और टैरा मंडल के मामा तेतर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की सरगरमी से तलाश कर रही है. ममलखा गांव में टैरा मंडल गिरोह ने पंचायत समिति रामकुमार आजाद के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दहशत फैला दी थी. गोलीबारी की घटना में पूरन मंडल को गोली लगी थी. पुलिस में दोनों ही पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. रामकुमार आजाद ने टैरा मंडल, रोहित कुमार व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं पूरन मंडल के बयान पर रामकुमार व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सूत्रों की मानें तो रामकुमार और टैरा मंडल में वर्चस्व को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों के बीच पन्नुचक की एक जमीन का विवाद चल रहा है. साथ ही ममलखा हाट की उगाही भी दोनों के बीच दुश्मनी का कारण है. टैरा मंडल का आतंक ममलखा गांव से लेकर रामनगर दियारा क्षेत्र के कई गांवों में है. घटना के दिन दोनों पक्ष की ओर से बमबारी और गोलीबारी होने के बारे में अभी भी ग्रामीण अपना मुंह खाेलने से डर रहे हैं. दूसरी तरफ सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि पुलिस टैरा गिरोह के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पंचायत समिति के परिवार की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस गश्त कर रही है और स्थायी रूप से चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मामले पर लगातार निगरानी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें