ममलखा गांव गोलीबारी कांड में दर्ज हुई प्राथमिकी संवाददाताभागलपुर: ममलखा गांव में रविवार को दिनदहाड़े पंचायत समिति रामकुमार आजाद के घर हुई गोलीबारी की घटना में सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इस मामले में पंचायत समिति ने कुख्यात टैरा मंडल , रोहित कुमार व आठ अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. दूसरी तरफ गोलीबारी की घटना में घायल पूरन मंडल की ओर से राम कुमार व अन्य चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. हालांकि गोलीबारी की घटना से ममलखा गांव में दहशत कायम है. लोग अब भी घटना के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रहे है. इसे देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है. ममलखा के पंचायत समिति के घर पर रविवार को टैरा मंडल गिरोह ने ताबड़तोड गोलीबारी कर एक बार फिर से गांव में दहशत फैला दी थी. गोलीबारी की घटना में पूरन मंडल को गोली लगी, जिसका इलाज अब भी मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इसके पूर्व भी टैरा मंडल ने पंसस के घर पर गोलीबारी की थी. ग्रामीणों की माने तो राम कुमार आजाद ममलखा हाट में टैरा के लोगों के वसूली का विरोध करते हैं. यही कारण है कि टैरा मंडल अपना आतंक कायम करने के लिए पंचायत समिति के घर पर गोलीबारी करता है. दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि रामनगर दियारा में पंचाचत समिति की जमीन है. उस पर टैरा अपनी धाक जमाना चाह रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि टैरा मंडल मुखिया का चुनाव लड़ना चाहता है. राम कुमार आजाद उसके राह का सबसे बड़ा रोड़ा है. सबौर थाना प्रभारी ने बताया कि गोलीबारी कांड मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस टैरा मंडल के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि रामकुमार पर रंगदारी का एक केस और टैरा मंडल पर दो केस थाने में लंबित है. पंचायत समिति को सुरक्षा दी जायेगी. गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
ममलखा गांव गोलीबारी कांड में दर्ज हुई प्राथमिकी
ममलखा गांव गोलीबारी कांड में दर्ज हुई प्राथमिकी संवाददाताभागलपुर: ममलखा गांव में रविवार को दिनदहाड़े पंचायत समिति रामकुमार आजाद के घर हुई गोलीबारी की घटना में सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इस मामले में पंचायत समिति ने कुख्यात टैरा मंडल , रोहित कुमार व आठ अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement