भागलपुर: शुक्रवार व शनिवार को होने वाले छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गयी. इसमें तय किया गया कि दोनों दिन दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. इस दौरान सरकारी नावों को छोड़ कर सभी नावों पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए धारा 144 लगा दिया गया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को दिन के एक बजे से 10 बजे रात तक एवं शनिवार को अहले सुबह दो बजे से बारह बजे दिन तक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल व महिला बलों की नियुक्ति कर दी गयी है. इसमें भागलपुर पुलिस जिला से 231 एवं नवगछिया पुलिस जिला से 91 जवानों को घाटों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा जहां जरुरत होगी वहां के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.
तीसरी आंखों का पहरा
बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट पर नाव पर वीडियोग्राफर, गोताखोर लाइफ जैकेट आदि के साथ स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहेंगे. साथ ही जिला के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित घाटों का नाव व अन्य वाहनों से भ्रमणशील रह कर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
चालू रहेगा नियंत्रण कक्ष
नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. पूर्व से जिला में100 नंबर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष कार्यरत है साथ ही भागलपुर समाहरणालय परिसर में दूरभाष संख्या 0641 2421555 पर भी जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. नियंत्रण कक्ष में वीएचएफ सेट, एंबुलेंस, अगिAश्मन दस्ता, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के क्यूआरटी एवं क्यूएमआरटी टीम को भी लगाया गया है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन के मोबाइल नंबर 9431818374 एवं वरीय उप समाहर्ता दीवान जफर हुसैन खां के नंबर 9931010833 चालू रहेंगे.
बिजली वायरिंग की करें जांच
विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं विद्युत कार्य प्रमंडल को प्रत्येक घाटों पर जिसमें नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत व पंचायत समिति व स्थानीय लोगों द्वारा कराए गये विद्युत व्यवस्था की वायरिंग की चेकिंग कर सुरक्षित वायरिंग करने का निर्देश दिया गया. नगर निगम के चार प्रमुख घाटों मुसहरी घाट, बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट बरारी, बूढ़ानाथ घाट पर आठ व नौ को अलग से नियंत्रण कक्ष संचालित किया जायेगा. अघ्र्य के समय प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में दो-दो दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल, महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस कक्ष के लिए चिकित्सक सहित क्यूएमआरटी टीम की भी मौजूदगी रहेगी.