शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे पूर्व एमएलसी व विधायक – मुलाकात कर लौटे पूर्व एमएलसी परमात्मा राम ने बताया, शहाबुद्दीन ने कहा कि जनसरोकार से जुड़े समस्या के लिए काम करे- सीवान व भागलपुर जिला से लगभग 60 से अधिक लोगों ने शहाबुद्दीन से की मुलाकात फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से सोमवार को सीवान व भागलपुर के लगभग 60 से अधिक लोगों ने मुलाकात की. उनसे मिलनेवालों में सीवान के पूर्व एमएलसी परमात्मा राम व मोतिहारी जिला के ढाका विधानसभा से जीते राजद विधायक मो फैसल रहमान भी शामिल थे. मुलाकात कर लौट रहे पूर्व एमएलसी परमात्मा राम ने बताया कि सीवान में महागंठबंधन ने आठ सीट में छह सीट पर जीत दर्ज की है. दो सीट हारने पर शहाबुद्दीन ने नाराजगी जतायी है. पूर्व एमएलसी ने बताया कि पूर्व सांसद ने जीते विधायकों से कहा कि वे अपने -अपने क्षेत्रों में जायें और जनता से जुड़ी समस्या के लिए काम करें. मोतिहारी जिला के ढाका से जीते राजद विधायक मो फैसल रहमान ने बताया कि पूर्व सांसद उनके अभिभावक की तरह हैं. मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि सत्य व न्याय के साथ जनता के लिए काम करें. लोगों को जोड़ें और बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके के लिए काम करें. शहाबुद्दीन से मिलने वालों में अवधेश गुप्ता, पवन यादव, किशोर गिरी, अशोक राय, शत्रुघ्न दुबे, अमानत अंसारी, सरीफ खां, हरिशचंद्र जायसवाल, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ, इरशाद फतेहपुरी, मो चांद, मो मोजम्मील, शमीम रिजबी आदि शामिल थे. ————–सीवान कोर्ट में 20 को तारीखभागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की सीवान कोर्ट में 20 नवंबर को एक मामले में सुनवाई होगी. चर्चा है कि संभवत: पूर्व सांसद को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 नवंबर से पहले सीवान जेल भेज दिया जायेगा. फिलहाल जेल प्रशासन ने इस पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.——————–विधायक अनंत सिंह नहीं मिलेभागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल में बंद विधायक अनंत सिंह से सोमवार को मोकामा से कुछ लोग मिलने पहुंचे थे. लेकिन विधायक श्री सिंह उनलोगों से मुलाकात नहीं की. मिलने आये लोगों ने खाने का सामान अंदर भेजा और चलते बने. मुलाकात करने आये लोगों ने अपना नाम नहीं बताया. सिर्फ इतना कहा कि सर मिलना नहीं चाहते हैं. उनसे मिलने के लिए मोकामा से आये थे.
BREAKING NEWS
शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे पूर्व एमएलसी व विधायक
शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे पूर्व एमएलसी व विधायक – मुलाकात कर लौटे पूर्व एमएलसी परमात्मा राम ने बताया, शहाबुद्दीन ने कहा कि जनसरोकार से जुड़े समस्या के लिए काम करे- सीवान व भागलपुर जिला से लगभग 60 से अधिक लोगों ने शहाबुद्दीन से की मुलाकात फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement