सहयोग के लिए आगे आये सामाजिक संगठन-कद्दू का वितरण, घाट की सफाई, तो कहीं छठ को लेकर अन्य कार्यों में कर रहे सहयोग फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरजिले में छठ महापर्व को लेकर सामाजिक संगठनों ने विभिन्न प्रकार की सेवा व सहयोग करना शुरू कर दिया है. कहीं गरीब व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया जा रहा है, कहीं सूती वस्त्र बांटे जा रहे हैं, तो कहीं घाट की सफाई व व्रतियों के कपड़े बदलने का घर बनाया जा रहा है. लहरी टोला में सौ कद्दू का वितरणजन ज्योति नवयुवक संघ, लहरीटोला की ओर से रविवार को गरीब छठ व्रतियों को नहाय-खाय के दिन सुबह आठ बजे सौ कद्दू का वितरण किया गया. अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार को खरना के दिन सुबह आठ बजे 200 सूप, 200 नारियल व अगरबत्ती-पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. सेवा कार्यक्रम में संरक्षक एमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाउद्दीन अहसन, पार्षद सह सचिव मो असगर, वीरेंद्र कुमार साह, शैलेंद्र सिंह, राजकुमार गोयनका, पवन टेकरीवाल, हिमांशु आदि का योगदान रहा.नेशनल स्टूडेंट क्लब ने बूढ़ानाथ घाट को किया दुरुस्त नेशनल स्टूडेंट क्लब की ओर से बूढ़ानाथ घाट को पुआल व बालू डाल कर दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि व्रतियों को दलदली व अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े. बूढ़ानाथ घाट में हजारों श्रद्धालु छठ व्रत को लेकर अर्घ्य देते हैं. अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने बताया क्लब 29 वर्षों से लगातार छठ व्रतियों की सेवा के लिए तत्पर रहा है. यहां पर प्राथमिक उपचार केंद्र, सूचना प्रसारण केंद्र, व्रतियों को अर्घ्य के लिए दूध, अगरबत्ती, माचिस, खिचड़ी भोग, छठ व्रतियों के पारण के लिए मिट्टी के बरतन में दही-पेड़ा, नीबू-शरबत आदि का वितरण किया जायेगा. महिला छठ व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी रूम बनाया जा रहा है. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला की व्यवस्था की जायेगी. सेवा कार्यक्रम की सफलता के लिए हुई बैठक में वेदप्रकाश सिन्हा, प्रसन्न सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज गुप्ता, राजेश टंडन, विनय कुमार सिन्हा, बच्चू दा, सागर घोष, माेहित सिंह, लव कुमार, अभिषेक कुमार, धर्मवीर सिन्हा, पार्षद संजय सिन्हा, दिनेश सिंह, पप्पू शुक्ला आदि उपस्थित थे. आदमपुर घाट की हुई सफाईछठ पूजा समिति, आदमपुर घाट की ओर से घाट की सफाई समेत अन्य कार्य को पूरा कर लिया गया. सचिव देव कुमार पांडेय ने बताया यहां पर 1980 से व्रतियों की सेवा की जाती है. यहां पर भी ट्रैक्टर से बालू व पुआल देकर घाट को व्यवस्थित बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया यहां पर व्रतियों के लिए रोशनी, अर्घ्य के लिए दूध, गोताखोर व अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. अन्य घाटों पर भी कर रहे सहयोग इस तरह हनुमान घाट, लंच घाट, बरारी पुल घाट आदि पर सामाजिक संगठन सक्रिय हैं. बरारी पुल घाट पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय झा आदि के सहयोग से सफाई कार्य हो रहा है.
BREAKING NEWS
सहयोग के लिए आगे आये सामाजिक संगठन
सहयोग के लिए आगे आये सामाजिक संगठन-कद्दू का वितरण, घाट की सफाई, तो कहीं छठ को लेकर अन्य कार्यों में कर रहे सहयोग फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरजिले में छठ महापर्व को लेकर सामाजिक संगठनों ने विभिन्न प्रकार की सेवा व सहयोग करना शुरू कर दिया है. कहीं गरीब व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement