अकू झा ने दिखाया चित्रकारी का कमाल – जेएस एजुकेशन संस्थान में हुआ कार्यक्रमफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरप्रख्यात चित्रकार अकू झा ने भीखनपुर स्थित जेएस एजुकेशन में रविवार को चित्रकारी का कमाल दिखाया. पलक झपकते ही एक से बढ़ कर एक चित्र सादे कागज पर वह उकेर रहे थे. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने चित्रकारी पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आयुक्त ने अकू झा के द्वारा बनाये गये चित्र की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जोड़ा सकता है. इस दौरान श्री झा ने आयुक्त की तसवीर भी बनायी. कार्यक्रम से पूर्व श्री झा ने संस्थान के बच्चों को चित्रकारी की बारीकी के बारे में जानकारी दी. चंपानगर निवासी श्री झा जेजे आर्ट से जुड़े हैं. श्री झा के द्वारा बनाये गये चित्र प्रदर्शनी जहांगीर आर्ट गैलेरी और देश व विदेश में भी प्रदर्शित हो चुके हैं. जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीवकांत मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण परिवेश व कैलेंडरों में भी श्री झा चित्रकारी कर चुके हैं. भागलपुर सांस्कृतिक व कला क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है. इस तरह के आयोजन से नये उभरते चित्रकारों को प्रोत्साहन मिलता है. चित्रकार श्री झा ने कहा कि देश व दुनिया में मार काट की स्थिति है. ऐसे में आर्ट मरहम का काम करेगा. आर्ट समाज के लोगों को जोड़ने का काम करता है. उन्होंने नये उभरते चित्रकार व छात्रों से कहा कि आत्मविश्वास के साथ कोई मुकाम हासिल कर सकते हैं. सच्चे दिल से काम करने की आवश्यकता है. इस मौके पर सदर एसडीओ कुमार अनुज, डॉ रविकांत मिश्रा, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ पीके सिंघानिया, डॉ कुमार गाैरव, सावित्री मिश्रा, संध्या मिश्रा, विभा मिश्रा, छाया मिश्रा, संजय झा, श्रवण कुमार गौढ़, ब्रज किशोर सिंह, अशोक साह, प्रदीप केडिया, नंद किशोर जायसवाल आदि उपस्थित थे.
अकू झा ने दिखाया चत्रिकारी का कमाल
अकू झा ने दिखाया चित्रकारी का कमाल – जेएस एजुकेशन संस्थान में हुआ कार्यक्रमफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरप्रख्यात चित्रकार अकू झा ने भीखनपुर स्थित जेएस एजुकेशन में रविवार को चित्रकारी का कमाल दिखाया. पलक झपकते ही एक से बढ़ कर एक चित्र सादे कागज पर वह उकेर रहे थे. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने चित्रकारी पर आधारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement