भागलपुर: छठ-मुहर्रम को लेकर एसएसपी राजेश कुमार ने कोतवाली थाने में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. पटना बम विस्फोट के बाद भागलपुर में त्योहारों के दौरान विशेष चौकसी बरती जा रही है.
एसएसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में पटना जैसी घटना हो सकती है. इसके लिए पुलिस के साथ-साथ शहरवासियों को सचेत रहने की जरूरत है. एसएसपी ने कहा कि लावारिस वस्तुओं में विस्फोटक छुपा हो सकता है. इस कारण सार्वजनिक स्थानों पर पड़े लावारिस वस्तुओं को किसी भी हालत में छुए नहीं.
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस अवसर पर एसएसपी ने एक जागरूकता पंपलेट भी जारी किया. इसमें त्योहारों के दौरान कैसे सावधानी रखी जाये तथा लावारिस वस्तु मिलने पर लोग क्या करे, इसके बारे में जानकारी दी गयी. पंपलेट को छठ घाट, सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जायेगा. इसके अलावा अखबार, केबुल टीवी, बैनर, एफएम रेडियो, माइकिंग आदि के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. बैठक में राम पूर्व डिप्टी मेयर प्रदीप लाल यादव, गौतम सुमन, हीरा केसरी, राम शरण प्रसाद साह, अशोक कुमार यादव, मो अहमद बरारी, मो अज्जू, संजय सिंह समेत सिटी डीएसपी, सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.