एसडीओ व उनकी पत्नी से विशेष टीम करेगी पूछताछएसडीओ के नीजी चालक की हत्या का मामलाहत्या की पुष्टि के बाद घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिससिटी एसपी मध्य कर रहे हैं मामले की मॉनीटरिंगसंवाददाता, पटनाभागलपुर एसडीआे कुमार अनुज के चालक सन्नी कुमार की हत्या के मामले में जांच के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. पुलिस टीम एसडीओ और उनकी पत्नी समेत तीनों आरोपितों से पूछताछ करेगी. अब तक पुलिस को इस घटना के संबंध में जो बयान सामने आये हैं उनका मेल कराया जायेगा. अगर तथ्य और साक्ष्य मिले तो आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस का अब तक का अनुसंधान कह रहा है कि हत्या सुपारी किलर से करायी गयी है लेकिन इसके पीछे एसडीओ और उनके परिवार की क्या भूमिका है यह उजागर होना अभी बाकी है.सुपारी किलर से करायी गयी थी हत्यातीन नंबर की रात सन्नी की हत्या की गयी थी. घटना के दिन एसडीओ पटना में नहीं थे. उनके मोबाइल के टॉवर लोकेशन से पता चला है कि वह भागलपुर में थे. लेकिन हत्या का आरोप एसडीओ, उनकी पत्नी और कंपाउंडर अमरेश पर है. मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि हत्या सुपारी देकर करायी गयी है. पुलिस के टारगेट पर तीन लोग हैं लेकिन सभी पुलिस के पकड़ से दूर हैं.किसने तोड़ा सिम कार्डसन्नी का मोबाइल फोन गुम होना और उसके दो सिम कार्ड का टूटा हुआ मिलना अपने आप में साक्ष्य है कि सन्नी की हत्या हुई है. परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि उसकी हत्या हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की पुष्टि हो चुकी है. अब हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
BREAKING NEWS
एसडीओ व उनकी पत्नी से विशेष टीम करेगी पूछताछ
एसडीओ व उनकी पत्नी से विशेष टीम करेगी पूछताछएसडीओ के नीजी चालक की हत्या का मामलाहत्या की पुष्टि के बाद घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिससिटी एसपी मध्य कर रहे हैं मामले की मॉनीटरिंगसंवाददाता, पटनाभागलपुर एसडीआे कुमार अनुज के चालक सन्नी कुमार की हत्या के मामले में जांच के लिए विशेष टीम गठित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement