घाटों में रह गया आचमन भर पानी जल संसाधन विभाग ने बदुआ डैम से 100 क्यूसेक पानी छोड़ने का किया दावा तसवीर: सभी घाट में पानी नहीं पहुंचने से श्रद्धालुओं में भी छठ पर्व को लेकर चिंता वरीय संवाददाता, भागलपुरजल संसाधन विभाग ने बदुआ डैम से 100 क्यूसेक पानी छोड़ने का दावा किया है. मगर शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पानी इतना ही है कि महज आचमन भर हो सके. श्रद्धालुओं में छठ पर्व को लेकर चिंता बढ़ गयी है. कई छठ पूजा समिति ने डैम से अधिक से अधिक पानी छोड़ने की मांग की है. छठ पूजा में दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन शहर के सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ घाट, कंपनी बाग घाट, गोलाघाट के समीप घाट में पानी नहीं आया है. इसके अलावा नाथनगर के तमाम घाट एक तरह से सूखे पड़े हैं. बूढ़ानाथ घाट के नेशनल स्टूडेंट क्ल्ब के सदस्यों ने बताया कि कई दिनों से जिला प्रशासन से गंगा का पानी डैम से छोड़ने की मांग की गयी, लेकिन इस बारे में जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. चार दिन पहले डैम से पानी छोड़े जाने के बाद भी घाट पर पानी का स्तर नहीं बढ़ा है. उन्होंने मांग की कि अधिक मात्रा में डैम से पानी छोड़ा जाय. क्लब सदस्यों ने कहा कि व्रती को कम से कम चार फीट से अधिक पानी घाट पर चाहिए. यह कहते हैं जिम्मेवार जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता धरणीधर प्रसाद ने बताया कि 100 क्यूसेक पानी बदुआ डैम से छोड़ा गया. डैम से पानी छोड़े जाने के बाद विभिन्न छठ घाट तक पानी हो सके, इसके लिए विभाग के तकनीक टीम को लगाया गया है. वह गंगा का पानी आसपास के नहरों में जाने के बजाय सीधे घाट तक पहुंचने में लगे हैं.
BREAKING NEWS
घाटों में रह गया आचमन भर पानी
घाटों में रह गया आचमन भर पानी जल संसाधन विभाग ने बदुआ डैम से 100 क्यूसेक पानी छोड़ने का किया दावा तसवीर: सभी घाट में पानी नहीं पहुंचने से श्रद्धालुओं में भी छठ पर्व को लेकर चिंता वरीय संवाददाता, भागलपुरजल संसाधन विभाग ने बदुआ डैम से 100 क्यूसेक पानी छोड़ने का दावा किया है. मगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement