कैथपुरा टीम 3-0 से विजयी, जीता चैलेंजर कपफोटो- गौतम सिटी -ममलखा में काली पूजा पर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मुकाबला – मैच का उद्घाटन नाथनगर विधायक अजय मंडल ने कियाप्रतिनिधि, सबौरइंटरस्तरीय उच्च विद्यालय ममलखा के मैदान पर शुक्रवार को ममलखा काली पूजा समिति की ओर से 32वां चैलेंज कप फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. चांयटोला कैथपुरा टीम और फतेहपुर टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. दाेनों ही टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन कैथपुरा के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के पहले हॉफ में फतेहपुर टीम पर दो गोल और दूसरे हाफ में एक गोल मार कर कुल तीन गोल से मैच में जीत दर्ज की. दूसरी ओर फतेहपुर टीम के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पाये. इसके पूर्व खेल का उद्घाटन नाथनगर विधायक अजय मंडल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल साथ थे. खेल शुरू होने से पहले मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने मिथिला की लोक परंपरा झिझिया नृत्य व जट जाटिन नृत्य प्रस्तुत किया. इसका नेतृत्व मुक्ति निकेतन विद्यालय कि छात्रा कर रही थी. मैदान के चारों ओर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी. भीड़ पर नियंत्रण के लिए सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी दल बल के साथ मौजूद थे. आयोजन समिति की आेर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि मेराज बबलू, जिला परिषद भागलपुर के उपाध्यक्ष कन्हाय मंडल, रानी देवी प्रमुख कहलगांव, बरारी पंचायत के मुखिया चमकलाल मंडल, ममलखा की मुखिया निधि कुमारी, सरपंच इंदु देवी ने अपने स्तर से विजयी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वहीं आयोजन समिति की ओर से विजयी टीम के कप्तान को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष प्रपुन प्रताप यादव, सहसचिव अरविंद मंडल, निर्णायक मनोज कुमार मंडल, उपेंद्र मंडल, कुलदीप मंडल व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. प्रबंधक चंद्रशेखर यादव व मनोज कुमार प्रतियोगिता के आयोजन में लगे थे.
BREAKING NEWS
कैथपुरा टीम 3-0 से विजयी, जीता चैलेंजर कप
कैथपुरा टीम 3-0 से विजयी, जीता चैलेंजर कपफोटो- गौतम सिटी -ममलखा में काली पूजा पर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मुकाबला – मैच का उद्घाटन नाथनगर विधायक अजय मंडल ने कियाप्रतिनिधि, सबौरइंटरस्तरीय उच्च विद्यालय ममलखा के मैदान पर शुक्रवार को ममलखा काली पूजा समिति की ओर से 32वां चैलेंज कप फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement