19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या सदानंद, अजीत व मेवालाल के सिर सजेगा मंत्री का सेहरा

क्या सदानंद, अजीत व मेवालाल के सिर सजेगा मंत्री का सेहराफोटो : तीनों विधायकों की ललित किशोर मिश्र, भागलपुरछठ के बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री व मंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री के रूप में सदानंद सिंह, अजीत शर्मा और मेवालाल चौधरी शपथ ले सकते हैं. ऐसी चर्चा […]

क्या सदानंद, अजीत व मेवालाल के सिर सजेगा मंत्री का सेहराफोटो : तीनों विधायकों की ललित किशोर मिश्र, भागलपुरछठ के बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री व मंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री के रूप में सदानंद सिंह, अजीत शर्मा और मेवालाल चौधरी शपथ ले सकते हैं. ऐसी चर्चा पटना से भागलपुर और तारापुर इलाके तक में हैं. सदानंद सिंह प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ विधानसभा अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के साथ इनके नजदीकी संबंध हैं और दोनों नेता इनका आदर भी करते हैं. चर्चा यह है कि इस बार इन्हें कोई बड़ा मंत्री पद दिया जायेगा. वहीं मेवालाल चौधरी के भी नीतीश कुमार से काफी अच्छे संबंध हैं. वे बिहार कृषि विवि सबौर के कुलपति भी रह चुके हैं. कुलपति पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह चर्चा होने लगी थी कि श्री चौधरी अपनी पत्नी की जगह चुनाव लड़ेंगे. कुलपति पद पर रहते हुए भी यह चर्चा थी कि वे बांका या मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इनकी पत्नी तारापुर की जदयू विधायक थीं और जदयू द्वारा इन्हें सचेतक का भी पद दिया गया था. हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी से मेवालाल का मुकाबला था और मेवालाल ने शकुनी को पटकनी दे दी है. चर्चा यह भी है कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कृषि विवि को कृषि क्षेत्र में रिसर्च की दिशा में आगे बढ़ाया था, इसलिए इन्हें कृषि मंत्री का पद भी दिया जा सकता है. वहीं अजीत शर्मा के भी मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर है. इस बार उन्हाेंने भागलपुर विधानसभा से अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को हराया है. एक साल की विधायकी के दौरान उन्होंने भोलानाथ पुल पर फ्लाई ओवर ब्रिज जैसे काम को स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. इनके नीतीश कुमार के सबसे करीबी ललन कुमार सिंह सहित कई जदयू और राजद नेताओं से अच्छे संबंध हैं. भागलपुर नगर निगम के पार्षद संजय कुमार सिन्हा सहित कई पार्षद भी चाह रहे हैं कि अजीत शर्मा मंत्री बनें. श्री शर्मा को नगर विकास मंत्री का पद मिलने की चर्चा चल रही है. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में उक्त तमाम चर्चा से परदा हट जायेगा और भागलपुरवासी यह जान जायेंगे कि भागलपुर से जीते विधायकों को मंत्री की कुरसी मिली या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें