35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर जाने से पहले थाना से लें जानकारी

ड्यूटी पर जाने से पहले थाना से लें जानकारी काली पूजा को लेकर दंडाधिकारी की मीटिंग में बोले डीएम -आज रात 12 बजे तक स्टेशन चौक पहुंचने लगेंगी विसर्जन के लिए प्रतिमाएंडिक्सन मोड़ व अजंता टॉकीज के पास बैरिकेडिंग पर वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती श्रीरामपुर चचरी पुल पर विशेष दंडाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति छठ के […]

ड्यूटी पर जाने से पहले थाना से लें जानकारी काली पूजा को लेकर दंडाधिकारी की मीटिंग में बोले डीएम -आज रात 12 बजे तक स्टेशन चौक पहुंचने लगेंगी विसर्जन के लिए प्रतिमाएंडिक्सन मोड़ व अजंता टॉकीज के पास बैरिकेडिंग पर वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती श्रीरामपुर चचरी पुल पर विशेष दंडाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति छठ के दिन निजी नाव के परिचालन पर रहेगी रोक वरीय संवाददाता, भागलपुरकाली पूजा के बाद होनेवाले विसर्जन में लगायी गयी ड्यूटी पर समय से पहुंच जायें. दंडाधिकारी अपने निर्धारित स्थान पर ड्यूटी पर जाने से पहले संबंधित थाना से फीडबैक व जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. यह निर्देश डीएम आदेश तितरमारे ने दिया. सभी जगहों पर दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की समय पर मौजूदगी की मॉनीटरिंग वरीय प्रभारी द्वारा की जायेगी. डीएम गुरुवार को काली पूजा को लेकर दंडाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. गुरुवार रात 12 बजे तक विभिन्न मार्गों से मां काली की प्रतिमाएं पहुंचनी शुरू हो जायेंगी. इसके बाद विसर्जन घाट की तरफ प्रतिमाओं को विदा किया जायेगा.उन्होंने कहा कि पूरे विसर्जन मार्ग को चार अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया. परबत्ती से स्टेशन चौक, स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, कोतवाली चौक से आदमपुर चौक व आदमपुर से मुहसरी घाट तक विसर्जन रूट है. विसर्जन जुलूस के आगे व पीछे हर सेक्टर के दंडाधिकारी की विशेष रूप से तैनाती रहेगी. मुसहरी घाट विसर्जन स्थल व नाथनगर क्षेत्र के लिए चंपापुल विसर्जन घाट पर अलग से दंडाधिकारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि डिक्सन मोड़ व अजंता टॉकीज के पास दंडाधिकारी के अलावा वरीय मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं. इनमें डिक्सन मोड़ पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव व अंजता टॉकीज के गुरुद्वारा मोड़ पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार होंगे. उन्होंने कहा कि काली पूजा के दौरान जिला में 393 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. उनके साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त होंगे. कुछ दंडाधिकारी रिजर्व भी हैं. सुबह छह बजे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर आ जायेंगे. इस अवसर पर एसएसपी विवेक कुमार, अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद सहित तमाम दंडाधिकारी उपस्थित होंगे. छठ वाले दिन निजी नाव के परिचालन पर रोक डीएम ने बताया कि छठ घाट पर तीन नाव पर गश्ती दल मॉनीटरिंग करेगा. छठ वाले दिन किसी भी निजी नाव के परिचालन पर रोक लगायी गयी है, जिससे हादसे पर रोक लगे. श्रीरामपुर चचरी पुल पर विशेष मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. इन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे सीसीटीवी कैमरे चंपानाला पुल, नाथनगर टमटम पड़ाव, परबत्ती चौक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, शंकर टॉकिज मोड़ के पास, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर हनुमान मंदिर के पास, बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक, मुसहरी घाट, मोजाहिदपुर थाना के पास, बरारी पुल घाट, कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के पूरब टोला काली स्थान, खुटहरी काली स्थान, राजघाट विसर्जन स्थल, कहलगांव घाट में लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें