21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व पर जगमग जले दीप

भागलपुर : दीपावली को लेकर शहर की भव्य सजावट की गयी है. रोशनी से नहाया शहर अपनी छटा बिखेर रहा है. शहर में कई जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूरे विधि-विधान से मां काली की पूजा की जा रही है. भक्ति व आस्था के साथ घर-घर में दीपावली का उत्साह […]

भागलपुर : दीपावली को लेकर शहर की भव्य सजावट की गयी है. रोशनी से नहाया शहर अपनी छटा बिखेर रहा है. शहर में कई जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूरे विधि-विधान से मां काली की पूजा की जा रही है. भक्ति व आस्था के साथ घर-घर में दीपावली का उत्साह है. एक सप्ताह पहले से लोग एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामना दे रहे हैं. इस कामना के साथ कि जगमग दीप चले, जीवन में उजियारा फैले.
पटाखा चलाने में बरतें सावधानी
पटाखे चलाने में सावधानी बरतने की जरूरत है. हमें तीखे आवाज और अधिक धुआं वाले पटाखों से बचना चाहिए. वैसे किसी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, फायर ब्रिगेड स्टेशन व जिला नियंत्रण कक्ष ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. बिजली से कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने पूरी तैयारी की है.
जेएलएनएमसीएच में बर्न वार्ड अलर्ट
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दीपावली के दिन 10 बेड का बर्न वार्ड में हर समय खाली रखा गया है. स्कीन जलने पर मरीजों को तत्काल आराम के लिए जाइलोकेन महलम को भी मंगा लिया गया है.
बर्न मरीजों को सलाह दी गयी है कि दूर-दराज के इलाके में भी पटाखा छोड़ने के कारण कोई दुर्घटना घटती है, तो स्थानीय अस्पताल या प्राइवेट क्लिनिक में डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार करा लें और अगर जख्म गहरा हो, तो बेहतर इलाज के लिए सीधे भागलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचे. जेएलएनएमसीएच में अलग से बर्न वार्ड है और डॉक्टरों व नर्सों की विशेष व्यवस्था है.
अग्निशमन विभाग तैयार
दीपावली पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी आगजनी की घटना से निबटने के लिए फायर स्टेशन ने तैयारी पूरी कर रखी है. फायर स्टेशन के प्रधान चालक पंजाबी सिंह ने बताया कि दीपावली पर आगजनी की घटना से निबटने के लिए फायर बिग्रेड की एक बड़ी गाड़ी जिला नियंत्रण कक्ष में, स्टेशन में तीन बड़ी गाड़ी 24 घंटे के लिए उपलब्ध है. बड़ी गाड़ी पानी व तेल से लगी आग बुझाने के लिए है. जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात फायर बिग्रेड की गाड़ी में एक अगनिक, एक चालक व तीन सिपाही किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैनात किये गये हैं.
आवश्यक सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे दे सकते हैं
समाहरणालय परिसर के जिला नियंत्रण कक्ष में 14 नवंबर तक दिन-रात कोई भी आवश्यक सूचना दी जा सकती है. यहां 24 घंटे तीन अलग-अलग पाली में पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति होंगे.
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 0641-2421555 है. वरीय उपसमाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह प्रभारी पदाधिकारी और अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में होंगे. यह व्यवस्था अनुमंडल स्तर पर भी की गयी है. नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर : 0641-2421555

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें