वामपंथ की बढ़ी ताकत, एजेंडे पर जारी रहेगी लड़ाई-वामपंथी नेता कर रहे चुनाव परिणाम की समीक्षासंवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न वाम पार्टी के नेताओं ने चुनाव के परिणाम आने के बाद समीक्षा शुरू कर दी है. उनका मानना है कि वाम ब्लॉक बनने के बाद चुनाव के परिणाम पहले से बेहतर है. वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है, लोगों में वामपंथ के प्रति रुझान बढ़ा है. एक सीट से तीन सीटों पर वाम दल आये. इतना ही नहीं राज्य के कई हिस्सों में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि वामपंथ की ताकत बढ़ी है. जमीनी स्तर पर सभी वामदल मिल कर चुनाव की समीक्षा करेंगे. इसके बाद फिर से मजबूती के साथ जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे. अधिक से अधिक सीट नहीं आ सका,इसे चुनौती के रूप में लेते हैं. भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने कहा कि वामपंथ आगे बढ़ा है. सभी वाम दलों ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया और जनता का समर्थन हासिल किया है. वाम दलों के एजेंडा को आम लोगों ने पसंद किया है. उस चुनावी एजेंडे पर लड़ाई जारी रहेगी. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी के लोकल कमेटी सचिव दशरथ प्रसाद ने कहा वामपंथी एकता बनी रहेगी. आने वाले समय में वामपंथी एकता और मजबूत होगी. जनता के सवालों पर मिलकर संघर्ष करते रहेंगे. उतार-चढ़ाव तो स्वाभाविक प्रक्रिया है.
BREAKING NEWS
वामपंथ की बढ़ी ताकत, एजेंडे पर जारी रहेगी लड़ाई
वामपंथ की बढ़ी ताकत, एजेंडे पर जारी रहेगी लड़ाई-वामपंथी नेता कर रहे चुनाव परिणाम की समीक्षासंवाददाता,भागलपुरजिले के विभिन्न वाम पार्टी के नेताओं ने चुनाव के परिणाम आने के बाद समीक्षा शुरू कर दी है. उनका मानना है कि वाम ब्लॉक बनने के बाद चुनाव के परिणाम पहले से बेहतर है. वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement