आरोपी कर्मचारी से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण-सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्र का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल न होने का मामलासंवाददाता, भागलपुरपरीक्षा स्कूल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने के बावजूद परीक्षा से वंचित हुए सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्रों के मामले में कार्रवाई के आसार नजर आने लगे हैं. शिक्षा विभाग ने इस मामले में आरोपी कर्मचारी से मंगलवार को स्पष्टीकरण पूछेगा. गौरतलब हो कि सेंट जोसेफ के 64 छात्र सिर्फ इसलिये राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सिर्फ इसलिए शामिल नही हो सके क्योंकि उनका परीक्षा फीस जमा नहीं की गयी थी. इस मामले में सेंट जोसेफ के प्रधानाचार्य फादर अमल राज के मुताबिक उनके विद्यालय में अध्ययनरत 64 विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क(6400 रुपये नकद) विद्यालय के स्टाफ ने एक सितंबर को डीइओ कार्यालय में एक बाबू के पास जमा कर दिया था. दो दिन में जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई : डीइओजिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी ने कहा कि आरोपी कर्मचारी आजकल कार्यालय नहीं आ रहा है. संबंधित कर्मचारी का जवाब प्राप्त करने के लिए मंगलवार को मैसेंजर उसके घर पत्र लेकर जायेगा. अगर दो दिन में उन्होंने आॅफिस आकर अपना पक्ष नहीं रखा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
आरोपी कर्मचारी से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
आरोपी कर्मचारी से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण-सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्र का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल न होने का मामलासंवाददाता, भागलपुरपरीक्षा स्कूल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने के बावजूद परीक्षा से वंचित हुए सेंट जोसेफ स्कूल के 64 छात्रों के मामले में कार्रवाई के आसार नजर आने लगे हैं. शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement